अमेरिकन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी RCA ने भारत में अपने लेटेस्ट Smart TV सीरीज को भारतीय मार्केट में पेश किया है। Amazon India पर प्रॉडक्ट लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी ने दो अलग प्रॉडक्टस को पेश किया है। दोनों प्रॉडक्ट्स को अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ पेश किया है। इनमें कुल पांच अलग-अलग वेरिएंट हैं। कंपनी का पहला प्रॉडक्ट 4K UHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है। वहीं दूसरा प्रॉडक्ट FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
RCA Smart LED TV with up to FHD resolution
Amazon लिस्टिंग के मुताबिक RCA Smart LED TV जो FHD resolution के साथ आते हैं इन्हें तीन अलग वेरिएंट में पेश किया है। इसमें सबसे सस्ता टीवी RCASmart LED TV 32 इंच है जो HD-Ready है। इसे 10,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। दूसरा वेरिएंट FHD resolution के साथ आता है। कंपनी के 43इंच डिस्प्ले की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं तीसरा वेरिएंट 49इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी इन टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसका मतलब है कि आप अपने पुराने टीवी को नए टीवी से एक्सचेंज कर सकते हैं। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM और 33W Fast Charging वाले Xiaomi Mi 10i 5G पर Amazon Sale में Discount, Rs 1067 EMI पर खरीदने का मौका
ये सभी वेरिएंट quad-core processor with Cortex A53 CPU cores, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी ने इसके अलावा penta-core GPU दिया है जिससे ग्राफिक्स प्रोसेसिंग इंप्रूव होती है। Smart TV में आप Netflix, YouTube, Amazon Prime Video, Hotstar, Jio TV, Sony Liv, Voot जैसी एप्स को चला सकते हैं। इसमें 24W स्टीरियो स्पीकर हैं। टीवी में तीन HDMI ports, दो USB Type-A ports, AV port और Coax port के साथ Cable TV integration है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 6GB तक RAM और 48MP कैमरा वाले Xiaomi Redmi 9 Power को सस्ते में खरीदें, Amazon Sale में मिल रहा Offer
RCA Smart LED TV with 4K UDH resolution
RCA Smart LED TV 4K UDH resolution के साथ आते हैं जिनकी कीमत 28,999 रुपये से शुरू है। इसका पहला मॉडल 28,999 रुपये से शुरू होता है। इसमें 49इंच डिस्प्ले है। इसका एक 55इंच टीवी भी है जिसकी कीमत 33,999 रुपये है। कंपनी इन टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसका मतलब है कि आप अपने पुराने टीवी को नए टीवी से एक्सचेंज कर सकते हैं। 4K UHD supporting models ये टीवी मेटल डिजाइन और थिन बेजल्स के साथ आते हैं। दोनों वेरिएंट में dual-core processor with Cortex A73 cores और quad-core GPU है।