कर्ज से दबी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस( आरकॉम) को अपनी कुछ परिसंपत्तियां रिलायंस जियो इंफोकॉम को बेचने की अनुमति मिल गई है। उसे यह अनुमति उसके बांड धारकों से मिली है। इसके अलावा कंपनी को अपनी कुछ रीयल एस्टेट परिसंपत्तियां के मौद्रिकरण की भी मंजूरी मिल गई है। Also Read - Jio ने यूजर्स को दिया झटका, 20 प्रतिशत तब महंगे किए सस्ते प्रीपेड प्लान
Also Read - 3GB डेली इंटरनेट डेटा वाले Jio के सभी प्लान, फ्री मिलेगा Disney Plus Hotstar का प्रीमियम प्लानएक विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है, ‘‘कंपनी के 30 करोड़ डालर के बॉड धारकों ने लंदन में 20 मार्च 2018 को भारी बहुमत से रिलायंस जियों इंफोकॉम लिमिटेड को संपत्तियों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। साथ ही कुछ अन्य रीयल एस्टेट के मौद्रीकरण को भी मेजूरी दे दी।’’ Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 1GB इंटरनेट डेटा डेली देने के मामले में किसका प्लान है सबसे सस्ता?
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2017 में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने रिलायंस कॉम के स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर और आप्टिकल फाइबर नेटवर्क सहित मोबाइल कारोबार के अधिग्रहण के बड़े सौदे की घोषणा की थी।