गूगल पिक्सल 3 अभी तक के बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन में सबसे ज्यादा बात Night Sight फीचर्स की ही होती है। यह फीचर अलग-अलग एक्सपोजर पर फोटो को क्लिक करता है और उसके बाद इसे सिंगल इमेज में बदल देता है। अब इस फीचर्स को दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने फोन में दे सकती हैं। रियलमी भी अपने डिवाइस में Nightscape Mode के जरिए कुछ ऐसे ही फीचर्स दे रही है। Also Read - Realme 8 Pro में मिलेगा 108MP का कैमरा, ऐसा होगा फोन का डिजाइन
Rm 1, 2 Pro, and U1 users will get the “Nightscape” mode to arrive with their Android Pie update within the first half of 2019.
Happy Sunday !! Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें खूबियां— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) March 24, 2019 Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20 पर Offer, Flipkart से ₹359 की EMI पर खरीदें
ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर काम शुरू करने वाली Realme का Realme 3 डिवाइस पहले ही Nightscape Mode के साथ आता है जिसके जरिए लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है।
यह फोन एंड्रॉइड पाई ओएस पर ऑपरेट होता है। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बाकी सभी डिवाइसों में Nightscape Mode और एंड्रॉइड पाई अपडेट आने की बात कही थी। हालांकि कंपनी ने तब इसकी स्पेसिफिक डेट का खुलासा नहीं किया था। हालांकि अब कंपनी ने लेटेस्ट ट्विट से इस बारे में और जानकारी दी है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विट करके कहा है कि 2019 के पहले हाफ में Realme 1, Realme 2 Pro और Realme U1 के लिए नाइटस्केप मोड दे दिया जाएगा।
इसका मतलब है कि 30 जून 2019 तक यह अपडेट इन डिवाइसों को मिल जाएगा। नाइटस्केप मोड मल्टी फ्रेम एक्सपोजर का इस्तेमाल करता है और एआई लो लाइट में ब्राइटर इमेज क्लिक करता है। Realme 2 और Realme C1 में अभी एंड्रॉइड पाई अपडेट भी नहीं दिया गया है।