ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर काम शुरू करने वाली रियलमी ने काफी कम समय में भारतीय मार्केट में अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। रियलमी ब्रांड को अभी भारत में एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और वह मार्केट शेयर के हिसाब से टॉप पांच कंपनियों में शामिल हो गई है। अब कंपनी ने Realme 2 Pro की Realme 2 Pro की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। Also Read - Realme 8 Pro में मिलेगा 108MP का कैमरा, ऐसा होगा फोन का डिजाइन
Realme 2 Pro की नई कीमत
Realme 2 Pro के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब कम होकर 12,990 रुपये हो गई है। इससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपये थी। वहीं इसके 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 13,750 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। आप स्मार्टफोन को EMI ऑप्शन के जरिए भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसका 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल भी लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया है। Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें खूबियां
Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Realme 2 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC है। इसके साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 Oreo के साथ Oppo ColorOS पर कार्य करता है। इसके साथ इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है। में 6.3-इंच फुल-HD+ IPS LCD स्क्रीन के साथ 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच है। इसके साथ ही इसमें दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल ड्यूल-कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20 पर Offer, Flipkart से ₹359 की EMI पर खरीदें