Realme 3 Pro और Realme U1 ऑफलाइन मार्केट में डिस्काउंटेड प्राइस के साथ अवेलेबल हो गए हैं। Realme 3 Pro के सभी तीन वेरिएंट (Realme 3 Pro price cut in india) में 1,000 रुपये के प्राइस कट की खबर है। अब इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन मार्केट में 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं Realme U1 (Realme U1 price cut in india) भी ऑफलाइन मार्केट में 9,199 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अवेलेबल हो गया है। ऑफलाइन मार्केट में इन दोनों डिवाइसों पर प्राइस कट परमानेंटली नहीं है। यह डिस्काउंट प्राइस 26 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ही मान्य है। Also Read - 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme 9i को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount
Realme 3 Pro: Price Cut in offline market
आपको याद दिला दें कि Realme 3 Pro को ऑफलाइन मार्केट में 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। रियलमी ने 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल को 14,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसके 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। रियलमी तीनों वेरिएंट पर 1,000 रुपये का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके 4GB RAM वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, वहीं 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Also Read - Realme Pad X 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन
Realme U1: Price Cut in offline market
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Realme U1 के प्राइस में भी ऑफलाइन मार्केट में कटौती की गई है। अब इसे 9,199 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो अभी तक 9,999 रुपये की कीमत में मिल रहा था। यह प्राइस इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज की है। वहीं इसके 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,199 रुपये है। इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,199 रुपये है। Also Read - Realme Pad X के लॉन्च से पहले हुआ इसके एक बेहद खास फीचर्स का खुलासा, जानें पूरी डिटेल
फोन में 6.3-inch LCD display है जो Full HD+ resolution के साथ आता है। इसमें यू शेप्ड नॉच है। फोन में MediaTek Helio P70 SoC के साथ ड्यूल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 25मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन में 3,500mAh बैटरी है।
Features | Realme U1 | Realme 3 Pro |
---|---|---|
Price | 11999 | 13999 |
Chipset | MediaTek Helio P70 octa-core | Snapdragon 710 SoC |
OS | Android 8.1 Oreo | Android 9 Pie |
Display | 6.3-inch Full HD+, 19.5:9 aspect ratio | 6.3-inch full HD+-2340×1080 pixels |
Internal Memory | 3GB RAM with 32GB storage | 4GB RAM + 64GB storage |
Rear Camera | Dual – 12MP + 2MP | 16MP + 5MP |
Front Camera | 25MP | 25MP |
Battery | 3,500mAh | 4,045mAh |