Realme 3 red gradient color variant Leak: Realme भारत में जल्द ही Realme 3 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था। अभी तक यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Black, Dynamic Black और Radiant Blue कलर शामिल है। अब जल्द ही Realme 3 का एक नया कलर वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Realme GT Neo 3T अगले महीने भारत में होगा लॉन्च! 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Realme 3 Diamond Red colour options is launching very soon in India. It will be available in all the present storage options, So, like it? #realme #realme3 pic.twitter.com/L2lKj5MaL6 Also Read - 6000mAh तक बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 50 Series के सस्ते स्मार्टफोन पर धामल ऑफर्स, Amazon से खरीदने पर मिल रहा बंपर Discount
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) June 26, 2019 Also Read - Realme Narzo 50 Pro 5G Top 5 Alternatives: आज लॉन्च हुए रियलमी के इस शानदार फोन के 5 बेहतरीन विकल्प
Realme 3 color variant leak
टिप्स्टर Ishan Agarwal के मुताबिक Realme 3 का जल्द ही ‘Diamond Red’ कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। टिप्स्टर ने अपकमिंग कलर वेरिएंट की इमेज को भी शेयर किया है। इसमें डायमंड पैटर्न को क्लीयरली देखा जा सकता है। फोन के बैक का अपर हाफ पैनल red palette जैसा है जो पर्पल और ब्लू का मिक्सर है। हालांकि Realme ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। टिप्स्टर के मुताबित Diamond Red वेरिएंट को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Realme 3 का बेस वेरिएंट 32GB storage और 3GB RAM के साथ आता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 64GB storage और 4GB RAM के साथ आता है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।
Realme 3 price in India, features, specifications
Realme 3 Pro में 6.3-inch IPS LCD 2.5D curved डिस्प्ले है जिसमें FHD+ (2,340 x 1,080 pixels) रिजॉल्यूशन है। इस फोन में Gorilla Glass 5 पैनल है। फोन में Snapdragon 710 SoC के साथ octa-core CPU है। इसमें 2.2GHz और Adreno 616 GPU है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर 16मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 25मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में VoLTE 4G-capable dual nano-SIM slot, Bluetooth v5.0, Wi-Fi, GPS, 3.5mm audio socket और micro-USB port का ऑप्शन है। स्मार्टफोन ColorOS 6.0 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। बायर्स इस स्मार्टफोन को Carbon Gray, Nitro Blue, and Lightning Purple के साथ मल्टी लेयर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ खरीद सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4,025mAh बैटरी है।