Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 5 बीते तीन दिनों से ओपन सेल पर बिक्री के लिए मौजूद है। आज 19 सितंबर को ओपन सेल का आखिरी दिन है। बता दें कि Realme 5 बीते 17 सितंबर से ऑनलाइन ओपन सेल पर मिल रहा था। Realme 5 स्मार्टफोन को बॉयर्स Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं। क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप वाले Realme 5 को कंपनी ने 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत (Realme 5 Price in India) में लॉन्च किया है। Realme 5 स्मार्टफोन की सेल टाइमिंग, सेल प्राइस और स्पेसिफिकेशंस व फीचर्स (Realme 5 Specifications) और इस दौरान (Realme 5 Buy Online) मिलने वाले ऑफर्स (Realme 5 Sale offers) की जानकारी इस प्रकार है। Also Read - Realme Pad X का ऑफिशियल ग्रीन वेरिएंट आया सामने, 26 मई को लॉन्च होगा टैब
Realme 5 Price, Sale offers
Realme 5 को कंपनी ने तीन रैम और स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। पहला वेरिएंट 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 9,999 रुपये (Realme 5 price in India) है। Realme 5 का मिड वेरिएंट 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये होगी। Realme 5 का टॉप वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। Also Read - Realme GT Neo 3T अगले महीने भारत में होगा लॉन्च! 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
फोन के बेसिक वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 834 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल रहा है। Axis Bank Buzz Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर भी 5% ऑफ मिल रहा है। Reliance Jio यूजर्स को 7 हजार रुपये का एक्सक्लूसिव बेनिफिट मिल रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Mobikwik के जरिए पेमेंट करने पर SuperCash मिल रहा है। इसके अलावा Paytm UPI के जरिए भी 2,000 रुपये का कैशबैक हासिल किया जा सकता है। Also Read - 6000mAh तक बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 50 Series के सस्ते स्मार्टफोन पर धामल ऑफर्स, Amazon से खरीदने पर मिल रहा बंपर Discount
Realme 5 Specifications and Features
Realme 5 में 6.5-इंच की बड़ी लंबी HD+ डिस्प्ले दी है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। चिपसेट की बात करें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 SoC के साथ आता है जो कि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर्ड है। इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें MicroSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल, जिसका अपर्चर f/1.8 है।
सेकेंडरी कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें कंपनी ने 13-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नाइपर दिया है जो कि AI ब्यूटी मोड के साथ आता है। इस फोन की दूसरी खासियत इसमें दी गई मैसिव 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 10W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये स्मार्टफोन Android 9 Pie OS पर बेस्ड Color OS पर रन करेगा।
Features | Realme 5 |
---|---|
Price | 9999 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 665 SoC |
OS | Android 9 Pie with ColorOS 6 |
Display | 6.5-inch HD+-720x1600pixels |
Internal Memory | 3GB RAM + 32GB storage |
Rear Camera | Quad cameras – 12MP + 8MP + 2MP + 2MP |
Front Camera | 13MP |
Battery | 5,000mAh |