चाइनीज कंपनी Realme 20 अगस्त को Realme 5-series को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च हो सकते है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इन स्मार्टफोन की खासियत क्वॉड कैमरा सेटअप होगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पता चला था कि Realme 5 को 10 हजार रुपये से कम के ब्रैकेट में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - 8GB RAM और 48MP कैमरा वाले Oppo F19 Pro+ 5G पर मिल रहा शानदार Discount, Flipkart Sale से उठाएं भरपूर फायदा
रिपोर्ट में बताया गया था कि स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8,999 रुपये की कीमत से शुरू होगा। अब कंपनी ने इस सीरीज में शामिल Realme 5 Pro को फिर टीज किया है और कंफर्म कर दिया है कि Realme 5 Pro में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वॉड-कैमरा सेटअप होगा। Also Read - Filpkart Big Saving Days Sale: Apple iPhone 11 से iPhone 13 Pro तक कई आईफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा तगड़ा Discount
Introducing #realme5Pro, India’s first 48MP Quad Camera smartphone in its segment! Witness the launch of the #QuadCameraSpeedster at 12:30 PM, 20th August. #JoinTheReal5quad
One more product on the way.
Know more: https://t.co/IczXkhy4lB pic.twitter.com/VcwdcG7zWU Also Read - 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, और 8GB RAM वाले Poco M4 Pro 5G पर मिल रहा बेहतरीन Discount, Flipkart Sale से सिर्फ ₹520 प्रति महीने में खरीदें फोन— realme (@realmemobiles) August 13, 2019
इस जानकारी को Realme ने अपने ऑफिशियर ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर दी है। इस 48-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाले कैमरा में Sony IMX 586 सेंसर होगा, जिसे हम इससे पहले Xiaomi Redmi Note 7 Pro, Oppo Reno, OnePlus 7-series और कुछ अन्य स्मार्टफोन में देख चुके हैं।
Don’t limit your perspective and go wide with the Ultra Wide Angle lens on #realme5series. #JoinTheReal5quad and join us for the live launch at 12:30 PM, 20th August on https://t.co/reDVoADq2B.
Know more: https://t.co/IczXkhy4lB pic.twitter.com/sY0gR1KegJ— realme (@realmemobiles) August 14, 2019
Capture pictures with immense clarity and sharpness with 48MP Sony IMX586 on #realme5pro! #JoinTheReal5quad and witness the launch at 12:30 PM, 20th August. #QuadCameraSpeedster
Know more: https://t.co/IczXkhy4lB pic.twitter.com/aafSzCsCyy— realme (@realmemobiles) August 13, 2019
इनमें शामिल अन्य कैमरा सेंसर की जानकारी Flipkart पहले ही दे चुका है। इसमें सेकंड्री कैमरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा और तीसरा सेंसर सुपर मैक्रो लेंस होगा। क्वॉड कैमरा सेटअप में शामिल चौथा कैमरा पोट्रेट मोड के लिए डेप्थ सेंसर होगा। Realme ने इस सेटअप के साथ ली गई कुछ सैंपल इमेज को ट्वीट भी किया है।
Realme 5 Pro leaked specifications
Realme 5 Pro वेरिएंट AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। इस फोन में भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा।इसमें प्राइमरी कैमरा 48मेगापिक्सल Sony IMX586 sensor का होगा। फोन में 10nm Qualcomm Snapdragon 712 SoC दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें octa-core CPU featuring eight Kryo 360 cores होगा जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.30GHz की होगी। स्मार्टफोन की अन्य स्पेसिफिकेशंस क्या होंगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के नजदीक आते आते इसकी और स्पेसिफिकेशंस का पता चल सकता है।