Realme 7 Pro स्मार्टफोन को अक्टूबर 2020 को OTA अपडेट मिल रहा है। इसके साथ स्मार्टफोन को अक्टूबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिल रहा है, जो कैमरा ऑप्टमाइजेशन और चार्जिंग व फिंगरप्रिंट अनलॉक की समस्या के फिक्स के साथ आएगा। यह अपडेट एक स्टेज रोलआउट है, जिसका मतलब है कि शुरुआत में इस अपडेट कुछ चुनिंदा Realme 7 Pro यूजर्स को ही मिलेगा। जैसे ही रियलमी को लग जाएगा कि इस अपडेट में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा। Also Read - Realme C21 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी ने इस अपडेट की घोषणा अपने आधिकारिक फोरम पर की है। इस अपडेट के Firmware वर्जन RMX2170PU_11_A.17 है। यदि आपको इन अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है, तो यूजर्स अपने फोन सेटिंग में इस अपडेट के लिए चेक कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इस रोलआउट में कुछ वक्त का समय जरूर लगेगा। चेंजलॉग के मुताबिक रियलमी 7 प्रो के इस अपडेट में फ्रंट कैमरा के ओवर एक्सपोजर को भी ठीक किया गया है। Also Read - Realme GT 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग
इस अपडेट में वीडियो प्ले करने में मिनिमम ब्राइटनेस ऑप्टमाइजेशन का फीचर भी दिया गया है। इसमें स्क्रीन डिमिनिंग की दिक्कत को भी ठीक किया जा सकता है। साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग की समस्या भी आ रही थी, जिसे ठीक करना बेहद जरूरी था। इसके अतिरिक्त स्क्रीन अनलॉक होने के बाद डिमिनिंग की दिक्कत भी कुछ फोन्स में देखने को मिली थी, जिसे भी इस अपडेट के जरिए दूर किए जाने की कोशिश की जा रही है। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Realme 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को 6.4 इंच के फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल दिया गया है। Realme 7 Pro को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 720G SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जो कि 8GB तक RAM को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में AG Split डिजाइन दिया गया है।
Realme 7 Pro को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, इसमें 65W की SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन में USB Type C चार्जिंग जैक और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। फोन में सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में ड्युल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये भी 64MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में 2MP का प्रोट्रेट और 2MP का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।