चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने भारत में बीते हफ्ते Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी ने Realme 7 स्मार्टफोन को 10 सितंबर को पहली बार सेल पर उपलब्ध करवाया था। Realme 7 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध था। Also Read - Samsung Galaxy M51 Top Features : 7000mAh बैटरी वाले फोन को और भी दमदार बनाते हैं ये फीचर्स
Realme 7 स्मार्टफोन की पहली सेल को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि उसने पहले सेल के दौरान करीब 180,000 यूनिट स्मार्टफोन सेल किए हैं। Realme ने बायर्स से वादा किया है कि वह जल्द ही Realme 7 स्मार्टफोन का स्टॉक जल्द ही उपलब्ध करवाएगा। Realme 7 स्मार्टफोन की अगली सेल 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। Also Read - Redmi Smart Band vs Realme Band : फीचर्स और कीमत के मामले में कौन है दमदार
Our latest addition to our number series is a sensation! More than 1,80,000 users have selected the faster #realme7.
The Most Powerful 64MP Camera Phone is restocking soon. Next sale at 12 PM on 17th September. #CaptureSharperChargeFaster pic.twitter.com/h6ac4vfo1h— realme (@realmemobiles) September 10, 2020
Realme 7 : कीमत
यह स्मार्टफोन दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। फोन का 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत में आता है। वहीं फोन का 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत में आता है। कंपनी ने इस फोन को Mist Blue और Mist White दो रंग में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 17 सितंबर को 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Realme 7 : स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को 6.5 इंच के फुल HD+ IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz सैम्प्लिंग रेट वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल दिया गया है। Realme 7 को कंपनी ने MediaTek Helio G95 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जो कि 8GB तक RAM को सपोर्ट करता है।
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 64MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में 2MP का प्रोट्रेट और 2MP का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 7 को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, इसमें 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन में USB Type C चार्जिंग जैक और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। फोन में सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।