Realme ने बीते हफ्ते इंडोनेशिया में Realme 7i स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी के इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर नई इंफॉर्मेशन सामने आ रही है।रिपोर्ट के मुताबिक Realme 7i स्मार्टफोन को कंपनी भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
Realme 7i स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारी लीकस्टर हिमांशु ने शेयर की है। हिमांशु ने एक ट्विट में Realme 7i स्मार्टफोन के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन की डिटेल्स शेयर की हैं।Realme 7i स्मार्टफोन को भारत में फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
हिमांशु के मुताबिक, Realme 7i स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स – 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।फिलहाल इंडिया प्राइसिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale 2021: अमेजन पर आ रही नई सेल, TV-फ्रिज और स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Realme 7i
– Fusion Green / Fusion Blue
– 4+64/128GB
– Coming in OctThey might introduce new variants as we’re far from launch.#realme #realme7i https://t.co/9OxZ4C9mi1
— Himanshu (@byhimanshu) September 20, 2020
Realme 7i : Price
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने Realme 7i को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। Realme 7i स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 3,199,000 IDR (करीब 16,000 रुपये) की कीमत में पेश किया है।
Realme 7i : Specifications
Realme 7i स्मार्टफोन को 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 720×1,600 पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रसेंट और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। Realme 7i स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 662 SoC चिपसेट के साथ पेश किया है।
Realme 7i स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगूलर है जिसमें L-शेप में कैमरा सेंसर दिए गए हैं। Realme 7i का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है।
Realme 7i स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम, ड्यूल बेंड वाई-फाई, LTE, Bluetooth 5.0, NFC, GPS/ A-GPS, Glonass, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया है। रियलमी ने इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।