Realme 8 Series की लॉन्च डेट ऑफिशियली रिवील हो गई है। इस स्मार्टफोन सीरीज को 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक Youtube चैनल के माध्यम से इसकी लॉन्च डेट के बारे में खुलासा किया है। पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में जानकारियां सामने आ रहीं थी। यह सीरीज Realme की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें 108MP का कैमरा देखने को मिलेगा। Also Read - Realme Days Sale का ऐलान, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
Realme के Youtube चैनल पर शेयर किए गए ढ़ाई मिनट के वीडियो में Realme India और Europe के CEO माधव सेठ ने कई बार इनफिनिटी को मेंशन किया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- Realme 8 और Realme 8 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं। पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इस सीरीज के टॉप मॉडल में 5G नेटवर्क सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। Also Read - Apple iPad Pro 2021 हुआ लॉन्च, मिलेगा LED डिस्प्ले और 5G नेटवर्क का सपोर्ट
फीचर्स
Realme 8 Series के टॉप मॉडल Realme 8 Pro में 108MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके बारे में कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भी पिछले दिनों लॉन्च हुए Realme X7 Pro 5G की तरह ही 65W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। Also Read - Vivo V21 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 44MP का खास सेल्फी कैमरा
इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Realme 8 में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह फोन 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Realme 8 Series को भारत से साथ-साथ यूरोपीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों कंपनी ने भारतीय बाजार में Realme X7 5G Series और Realme Narzo 30 Series को लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन सीरीज को मिड और बजट सेग्मेंट में लाया गया है। साथ ही, कंपनी का फोकस 5G स्मार्टफोन्स पर दिखा है।