Realme 8 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को मार्च में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज को कंपनी के सीईओ Madhav Sheth ने भी टीज किया है। इस स्मार्टफोन की RAM और स्टोरेज, कलर, आदि जानकारी @byhimanshu नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर की है। नई जानकारी के मुताबिक Realme 8 स्मार्टफोन दो रंग Cyber Silver और Cyber Black में लॉन्च होगा। Also Read - Realme 8 5G Series की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा
फोन में 4GB RAM और 8GB RAM का विकल्प मिलेगा, जो 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं दूसरी ओर Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 6GB RAM और 8GB RAM का विकल्प मिलेगा, जो 128GB के स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन Infinite Black, Infinite Blue और Illuminating Yellow तीन कलर में लॉन्च हो सकता है। Also Read - 48MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरे, 4500mAh बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग, 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज वाले Realme Narzo 20 Pro पर Flipkart Sale में Discount
Realme 8 सीरीज में क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 8 सीरीज के कई मुख्य फीचर पहले भी टीज हो चुके हैं। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G या Snapdragon 732G चिपसेट के साथ आ सकता है। टिप्स्टर की मानें तो फोन का 5G वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, डिवाइस के बेस वेरिएंट में 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा। डिवाइस के 5G वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 750G या मीडियाटेक चिपसेट मिल सकता है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 4GB RAM, Android 11 और 13MP कैमरे के साथ आया Realme C25, जानें Top Features और Sale Date
I hear you #realmeFans and I am all set to take the next Leap for you!
It is always exhilarating when you Dare yourself to take challenges. Can you guess what have I designed on ground for you while drifting to Infinity?#DareToLeap #InfiniteLeapWith8 pic.twitter.com/nRDD1u9k7N
— Madhav108MP (@MadhavSheth1) March 8, 2021
रियलमी 8 सीरीज में कंपनी का मुख्य फोकस कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पर होगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन में 108MP का Samsung ISOCELL HM2 सेंसर मिल सकता है। यही सेंसर शाओमी के Mi 10i और Redmi Note 10 Pro Max में दिया गया है। सीरीज का प्रो वेरिएंट यानी Realme 8 Pro में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
सीरीज के एक स्मार्टफोन में स्कॉयर शेप वाला रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें चार कैमरा लेंस के साथ एक LED फ्लैश लगा होगा। स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आ सकता है। इस डिवाइस में भी आपको ‘Dare to Leap’ की ब्रांडिंग रियर साइड में देखने को मिल सकती है।