Realme 9 5G सीरीज को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में Realme 9 5G और Realme 9 5G SE फोन शामिल हैं। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही रियलमी 9 सीरीज के तहत नया फोन लेकर आएगी। हालांकि, इस बार आने वाला डिवाइस 4G होगा। इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन लॉन्च टाइमलाइन, कैमरा फीचर्स और कीमत तक की जानकारी दी गई है। Also Read - Realme Pad X जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन से मिला इशारा
Mysmartprice की रिपोर्ट में टिप्सटर Yogesh Brar का हवाला देते हुए Realme 9 4G फोन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी का यह फोन Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे संकेत मिले हैं कि यह फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर की मानें, तो यह रियलमी 9 4जी फोन 108MP प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, इसे अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 30 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Also Read - Realme Pad X का ऑफिशियल ग्रीन वेरिएंट आया सामने, 26 मई को लॉन्च होगा टैब
The upcoming 108MP camera realme phone will be called Realme 9, slated to be announced in early April
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 28, 2022
आपको बता दें, Realme 9 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके साथ 2MP का मोनोक्रोम पोट्रेट सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट सही साबित होती है कि रियलमी 9 4जी फोन 108MP कैमरा के साथ दस्तक देगा।
Realme 9 4G leak details
रियलमी 9 5जी की कीमत भारत में 14,999 रुपये है। ऐसे में टिप्सटर ने अटकलें लगाई है कि फोन का 4जी वेरिएंट 15,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यह बताया गया है कि रियलमी 9 फोन दो वेरिएंट में आ सकता है। एक वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन तीन कलर ऑप्शन Sunburst Gold, Meteor Black और Stargaze White में आएगा।