Realme 9 Pro 5G Series आज लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ आएंगे। 5G सीरीज को आज यानी 16 फरवरी को भारत में एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन्स में मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है। आइये, जानते हैं किन खूबियों से लैस होंगे Realme 9 Pro 5G Series के स्मार्टफोन और आप कहां देख पाएंगे लॉन्चिंग इवेंट। Also Read - 5000mAh बैटरी और 32GB स्टोरेज वाले बेस्ट बजट फोन Realme C30 की फर्स्ट सेल आज, सिर्फ ₹364 प्रति महीने की EMI पर खरीदने का मौका
Realme 9 Pro Series Launch Today: कहां देख पाएंगे लॉन्चिंग इवेंट
Realme 9 Pro series के वर्चुअल लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। बता दें कि इवेंट दोपहर 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा। Also Read - Realme Q5x हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी
Realme 9 Pro Series Expected Price in India
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट Madhav Sheth ने AMA सेंशन में कन्फर्म किया है कि Realme 9 Pro Series को भारतीय बाजार में 15000 रुपये से अधिक में उतारा जाएगा। इस महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Realme 9 Pro की कीमत 18,999 हो सकती है। वहीं, Realme 9 Pro+ को 24,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। ये कीमतें स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स पर देखी गई थीं। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा, और 8GB RAM वाले Realme Narzo 50 Pro 5G की बेस्ट डील, Amazon पर मिल रहा शानदार Discount
Realme 9 Pro Series Specification
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 9 Pro में 120Hz IPS LCD पैनल मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर रन करेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
वहीं, Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। माइक्रोसाइट के अनुसार, डिवाइस octa-core MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस होगा। यह 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। उम्मीद है कि यह डिवाइस Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर रन करेगा। इसका कैमरा सेटअप भी दमदार होगा। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का Sony IMX766 सेंसर लगा होगा। सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। लॉन्चिंग के दौरान स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और सटीक कीमत पता चल जाएगी।