Realme 9 Series में 108MP Prolight कैमरा सेंसर मिलेगा। इस सीरीज के फोन्स को 108MP के प्रोलाइट कैमरा के साथ लाया जाएगा, जिसमें Samsung का ISOCELL HM6 इमेज सेंसर होगा। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया है था कि रियलमी 9 सीरीज में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। Also Read - Realme Pad X 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, Madhav Sheth ने ट्वीट कर किया टीज
इस सीरीज में फिलहाल कई स्मार्टफोन Realme 9, Realme 9 SE, Realme 9i के साथ-साथ प्रो मॉडल Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ भी शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी Realme 9 के 4G मॉडल पर भी काम कर रही है। इसे Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। आइये, रियलमी 9 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले नए कैमरा सेंसर के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Realme Pad X जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन से मिला इशारा
Realme 9 Series के फोन्स में मिलेगा 108MP कैमरा
रियलमी 9 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में मिलने वाला 108MP का ProLight Samsung ISOCELL HM6 सेंसर NonaPixel Plus टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह सैमसंग ISOCELL HM2 इमेज सेंसर की तुलना में ओवरऑल लाइट इनटेक में 123 प्रतिशत सुधार करता है, जैसा कि Realme 8 Pro में देखा गया है। साथ ही फोटो के लिए अतिरिक्त डिटेल देता है। कंपनी का दावा है कि आने वाले Realme 9 सीरीज के फोन की लो-लाइट फोटो बेहतर कलर रिप्रोडक्शन के साथ काफी ब्राइट होंगी। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 30 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Realme 9 4G में मिल सकता है यह सेंसर
उसके सेंसर में एक इन-बिल्ट अल्ट्रा-जूम टेक्नोलॉजी भी है, जो HM 6 सेंसर का यूज करती है। इससे हाई क्वालिटी वाली फोटो मिलती है। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस सेंसर के साथ कौन सा हैंडसेट लॉन्च होगा। उम्मीद की जा रही कि यह अपकमिंग Realme 9 4G में यह नया सेंसर मिल सकता है।
फोन में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन
Realme 9 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 6.6 इंच का FHD+ IPS LCD मिलेगा। स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 8GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। Realme 9 4G में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को साथ आएगी। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। Realme 9 4G स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI पर रन कर सकता है। जल्द ही कंपनी की ओर से अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।