Realme 20 अगस्त को अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस लॉन्च इवेंट में इन दो स्मार्टफोन के साथ एक अन्य प्रॉडक्ट भी लॉन्च करने वाली है। BGR India को कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Realme 5 और Realme 5 Pro के साथ भारत में Realme Buds 2.0 भी लॉन्च होंगे। कंपनी ने अपने सबसे पहले ईयरफोन Realme Buds को भारत में 499 रुपये कीमत में लॉन्च किया था। यह ईयरफोन 11mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आते हैं। अब कंपनी इसका अलगा वर्जन Realme Buds 2.0 लॉन्च करने वाली है और ऐसा हो सकता है कि कंपनी इसमें पहले के मुकाबले बेहतर अपग्रेड दे। Also Read - Coca-Cola फोन मार्च में होगा लॉन्च! मिलेगा डुअल रियर कैमरा
Realme Buds 2.0 की इस खबर को एक ट्विटर यूजर Ishan Agarwal ने भी ट्वीट किया है, जिसने कथित तौर पर Realme Buds 2.0 की तस्वीर भी पोस्ट की है। फिलहाल इस ईयरफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने फिलहाल इस ईयरफोन को ऑफिशियली टीज भी नहीं किया है। हालांकि कंपनी अपने दोनो अपकमिंग स्मार्टफोन को लगातार टीज कर रही है। Also Read - Vivo के धांसू स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलता है 32MP का सेल्फी कैमरा
Realme is launching #Realme5Series on 20th August. Both the devices will have quad camera set up & will be powered by Snapdragon processors. Along with that, they will also launch an upgraded version of realme Buds and those will be called Buds 2.0. Here is an exclusive look! pic.twitter.com/J6ca1SapoL Also Read - Apple iPhone खरीदने का शानदार मौका, Flipkart Big Saving Days Sale में मिल रही छूट
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) August 15, 2019
कंपनी के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट भी रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 5 और Realme 5Pro को टीज कर रही है। लेटेस्ट टीज के मुताबिक, Realme 5 में जहां 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी वहीं Realme 5 Pro स्मार्टफोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि फिलहाल Realme 5Pro स्मार्टफोन में दी गई बैटरी की कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध है। लेकिन Realme का दावा है कि उसका फास्ट चार्ज VOOC 3.0 डिवाइस की बैटरी को 30 मिनट में 55 फीसदी चार्ज कर देगा।
कंपनी ने कुछ दिन पहले कंपनी ने Realme 5 Pro को भी टीज किया था और कंफर्म किया था कि Realme 5 Pro में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वॉड-कैमरा सेटअप होगा। इस 48-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाले कैमरा में Sony IMX 586 सेंसर होगा, जिसे हम इससे पहले Xiaomi Redmi Note 7 Pro, Oppo Reno, OnePlus 7-series और कुछ अन्य स्मार्टफोन में देख चुके हैं।
Realme 5 specifications (expected)
एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि रियलमी 5 में HD+ डिस्प्ले होगी, जो वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आएगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Snapdragon 600-series का चिपसेट शामिल होगा। यह स्मार्टफोन Geekbench लिस्टिंग में भी दिखाई दिया था, जहां इसे Snapdragon 665 SoC के साथ देखा गया था, जो इससे जल्द लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Mi A3 में भी शामिल है।
5 Pro specifications (expected)
रियलमी 5 Pro वेरिएंट AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। इस फोन में भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा।इसमें प्राइमरी कैमरा 48मेगापिक्सल Sony IMX586 sensor का होगा। फोन में 10nm Qualcomm Snapdragon 712 SoC दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें octa-core CPU featuring eight Kryo 360 cores होगा जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.30GHz की होगी।