Realme ने आज यानि 1 जुलाई 2021 को आयोजित TechLife इवेंट में अपने कई प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। कंपनी ने Realme Buds 2 Neo वायर्ड ईयरफोन्स, Realme Beard Trimmer, Beard Trimmer Plus और Realme Hair Dryer भारतीय बाजार में उतारे हैं। साथ ही, कंपनी की सहयोगी ब्रांड DIZO ने भी अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स भारत में पेश किए हैं। Also Read - Coca-Cola फोन मार्च में होगा लॉन्च! मिलेगा डुअल रियर कैमरा
Realme Buds 2 Neo
कंपनी ने 2019 में अपने वायर्ड ईयरफोन्स Realme Buds को पेश किया था। अब इस सीरीज में Buds 2 Neo को पेश किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में आता है। इसकी कीमत 499 रुपये है और इसे आज से ही Flipkart और Realme के ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Also Read - Vivo के धांसू स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलता है 32MP का सेल्फी कैमरा
Also Read - Apple iPhone खरीदने का शानदार मौका, Flipkart Big Saving Days Sale में मिल रही छूट
इसके फीचर्स की बात करें तो यह 11.2 mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है। इसमें दमदार बेस फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह गियर शेप्ड केबल डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से इसके वायर के उलझने की संभावना बेहद कम होती है। इसमें रिड्यूस न्वॉइज फीचर मिलता है। यह 3.5mm ऑडियो जैक फीचर के साथ आता है। साथ ही, इसमें कंट्रोलिंग बटन्स भी दिए गए हैं।
Realme Beard Trimmer, Trimmer Plus
रियलमी ने Beard Trimmer और Beard Trimmer Plus पेश किया है। इसमें 10mm और 20mm के कॉम्ब मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कीन फ्रेंडली ABS मैटेरियल बॉडी के साथ आता है। Beard Trimmer में 20 लेंथ सेटिंग्स मिलती है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है। इसमें 800mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C फीचर दिया गया है। इसमें LED बैटरी इंडिकेटर भी मिलता है। Beard Trimmer Plus में 40 लेंथ सेटिंग्स मिलती है। साथ ही, यह IPX7 वाटर रेसिस्टेंस फीचर से लैस है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है। इन दोनों प्रोडक्ट्स को 5 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme Hair Dryer
रियलमी का यह टेक लाइफ प्रोडक्ट 1,999 रुपये की कीमत में आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह महज 5 मिनट में गीले बालों को सुखा देता है। इसमें लगे फैन में 19,000rpm की पावर मिलती है। इसमें 1,400W का क्वाइल दिया गया है जो 55 डिग्री तक के टेम्परेचर को जेनरेट करता है। यह हेयर ड्रायर दो विंड स्पीड मोड, एक हीट सेटिंग और एक कोल्ड एयर सेटिंग के साथ आता है। इसमें हाई ग्रेड ABS और PC मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।