Realme Buds Air को भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इन ट्रू वायरलैस ईयरबड को Realme XT 730G (रिब्रांड Realme X2) के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इन बड्स के लॉन्च होने से पहले से ही कंपनी ने अपनी ऑफिशियली वेबसाइट में इनके बारे में कुछ डिटेल्स शेयर की थी। कंपनी इसके अलावा बड्स को खरीदने के लिए 400 रुपये का कूपन भी ऑफर कर रही है जिससे इस बड्स को 400 रुपये की कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Also Read - Realme Buds Air पर ऐसे मिल रहा है 400 रुपये का डिस्काउंट
हालांकि कंपनी ने कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है। Also Read - Realme 5s आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें कीमत, सेल ऑफर्स और फीचर्स
Realme Buds Air Price Listed by Flipkart Ahead of Launch
अगले हफ्ते बड्स के लॉन्च से पहले Flipkart ने गलती से रियलमी ट्रू वायरलैस ईयरबड की कीमत का खुलासा कर दिया है। इस लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice से स्पॉट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक Realme Buds Air को भारत में 4,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह प्राइसिंग फिलीपींस में Realme वायरलैस यूथ बड्स के बराबर ही है। फिलीपींस में यह बड्स 3,499 Philippines Peso (लगभग 4,900 रुपये) की कीमत में लिस्टिड है। हालांकि लॉन्च के बाद यह भी हो सकता है कि Realme Buds को भारत में कम कीमत में लॉन्च किया जाए। Also Read - Realme Buds Air वायरलेस ईयरबड्स 17 दिसंबर को Realme XT 730G स्मार्टफोन के साथ होगा लॉन्च
प्रॉडक्ट की माइक्रोसाइट से इसके बारे में कुछ अधिक डिटेल्स मिलती है। जैसा की नाम से पता चलता है कि ये बड्स कंपनी के ट्रू वायरलैस ईयबड होंगे। इसमें किसी भी तरह का वायर नहीं होगा। Realme भारत में चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है। कंपनी ने भारत में काफी समय में अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। कंपनी को भारत में अपना ऑपरेशन शुरू किए हम अभी एक साल से कुछ ज्यादा ही समय हुआ है। कंपनी स्मार्टफोन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए एसेसरीज जैसे दूसरे सेगमेंट पर अपना फोकस बढ़ा रही है।