Realme ने आज भारतीय मार्केट में Realme TV, Realme Watch, Realme Powerbank के साथ Realme Buds Air Neo को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में Realme Buds Air Neo को 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। कंपनी पहली भारत में वायरलैस ईयरफोन बेच रही थी और अब कंपनी ने इसके नए वेरिएंट पेश किए हैं। Realme Buds Air Neo ईयरफोन इससे पहले लॉन्च हुए Realme Buds Air के अपग्रेडिड वेरिएंट हैं। Also Read - Realme Narzo 10 Series Live Updates: रियलमी लॉन्च कर रही नए स्मार्टफोन, जानिए क्या पल पल की अपडेट्स
Get ready to make #TrueWireless experience your #RealChoice with #realmeBudsAirNeo.
✔️Instant Auto Connection
✔️13mm DBB Driver
✔️17h Playback
✔️119.2ms Super Low Latency Also Read - Mi Ture Wireless Earphone 2 vs Realme Buds Air : शाओमी और रियलमी में से किसका वायरलेस इयरफोन हैं बेस्टGet the white variant in the Hate-to-Wait sale at 3 PM, on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart, at ₹2,999. pic.twitter.com/GJmdHD48pd
— realme (@realmemobiles) May 25, 2020
Realme Buds Air Neo: Price in India, sale date, features
Realme Buds Air Neo को भारत में 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी ने Realme Buds Air को भारत में 3,999 रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी ने Realme Buds Air Neo को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें ग्रीन, वाइट और रेड कलर शामिल हैं। इसे ऑनलाइन के साथ जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी का यह प्रॉडक्ट आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 3 बजे खरीदा जा सकेगा।
कंपनी के ये नए प्रॉडक्ट 13mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज में 3 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं। इसके चार्जिंग केस से इसका बैटरी बैकअप और 17 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। ये बड्स ड्यूल चैनल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। कंपनी के ये बड्स ब्लूटुथ v5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
ये वायरलैस ईयरफोन सुपर लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मोड नॉर्मल मोड के मुकाबले 50 पर्सेंट लोअर लेटेंसी मोड्स के साथ आते हैं। ये ईयरबड म्यूजिक के लिए टच कंट्रोल के साथ आते हैं। साथ ही टच कंट्रोल से कॉल्स, वॉयस असिस्टेंस जैसी कई चीजें ऑपरेट की जा सकती हैं। इस ईयरफोन को Flipkart और Realme.com से खरीदा जा सकता है।