Realme का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C11 मलेशिया में आने वाली 30 जून को लॉन्च होना है। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही है। अब लॉन्च से पहले Realme C11 स्मार्टफोन GeekBench के डाटाबेस पर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन GeekBench 4 में Realme RMX2185 के नाम से लिस्ट किया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को इससे पहले मलेशिया के SIRIM से और थाइलेंड के NBTC से सर्टिफिकेशन मिल चुका है।GeekBench की लिस्टिंग यह स्मार्टफोन MediaTek MT6765V/CB चिपसेट के साथ स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि यह चिपसेट Helio G35 हो सकता है। Also Read - Xiaomi Mi 10 को मिला NavlC सपोर्ट, देसी नेविगेशन सिस्टम के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन
Phooto : Gizmochina
बेंचमार्क टेस्ट के दौरान अपकमिंग Realme C11 स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस दमदार रही। Realme C11 स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट के दौरान 900 का स्कोर बनाया है। वहीं मल्टी कोर टेस्ट के दौरान Realme C11 स्मार्टफोन का स्कोर 4153 रहा है। यह फोन दो जीबी रैम के साथ एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। Also Read - Poco ने नाम से लॉन्च हो सकता है Redmi 9 स्मार्टफोन, जानिए खास बातें
Realme C11 में क्या होगा खास
बता दें कि इस MediaTech Helio G35 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा। यह 12एनएम प्रोसेस पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो Cortex A53 सीपीयू के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बातक करें तो कंपनी रियमली सी11 में 6.5 इंच का मीनी ड्रॉप डिस्प्ले और डुअल सिम कार्ड स्लॉट दे सकती है। फोन में 2 जीबी रैम मिलेगा। इसके साथ ही 32 जीबी का स्टोरेज दिया जा सकता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Vivo 2004 स्मार्टफोन हुआ गीकबेंच पर स्पॉट, मिल सकते हैं ये फीचर
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक रियलमी सी11 स्मार्टोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि इस फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कथित रूप से RMX2185 मॉडल नंबर से स्पॉट किया गया है।
यह फोन एंड्रॉयड 10 और रियलमी यूआई के साथ आ सकता है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं भारत में यह स्मार्टफोन किस नाम से लॉन्च होगा। कुछ दिनों पहले रियलमी नारजो सीरीज के नए स्मार्टफोन की रिपोर्ट आई थी। संभवतः कंपनी इस फोन को भारत में नारजो सीरीज के तहत लॉन्च कर सकती है।