रियलमी ने अपने पॉपुलर बजट स्मार्टफोन Realme C2 और Realme C3 की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतें 500 रुपये बढ़ाई हैं। 91 मोबाइल्स के मुताबिक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ने फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन की यह कीमतें सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में बढ़ाई हैं। कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद Realme C2 स्मार्टफोन का 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मॉडल जहां पहले 6,499 रुपये का था अब 6,999 रुपये का बिक रहा है। इसके साथ ही इस फोन का दूसरा मॉडल 3GB + 32GB की कीमत 7,499 थी अब वह 7,999 रुपये का मिलेगा। इसके साथ ही Realme C3 स्मार्टफोन का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,999 रुपये का था अब वह 8,499 रुपये का मिलेगा। Also Read - बिना खरीदे घर पर ही कर पाएंगे Vivo V19 स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग
Realme C3 स्पेसिफिकेशंस
Realme C3 में कंपनी ने 6.5-inch HD+ डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन को एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 पर्सेंट है। कंपनी ने फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर दिया है। इसमें 12nm MediaTek Helio प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz है। फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट है, जो दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड के लिए है। फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में दो कैमरा और फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। Also Read - Samsung ने थाइलैंड में लॉन्च किए Galaxy A11 और Galaxy A31 स्मार्टफोन
फोन के बैक में 12मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। यह फोन HDR Nightscape, क्रोमा बूस्ट और Slo-Mo के फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 5मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Realme C3 में 5,000 mAh बैटरी दी है। यह फोन माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.0 का फीचर दिया गया है। Also Read - Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Realme C2 Specifications
आपको बता दें कि इस फोन में 6.1-inch की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रिजॉल्यूशन है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। Realme C2 में 12nm Helio P22 octa-core SoC है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz है। स्मार्टफोन को ट्रिपल सिम स्लॉट के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 13-मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है।
Realme C2 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन 80fps, 480p पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है। फोन Color OS 6 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। Realme ने इससे पहले भारतीय मार्केट में पिछले साल Realme C1 को लॉन्च किया था और C2 इसी ब्रांड का अपग्रेडेड वर्जन है।