Realme जल्द ही एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Realme C25 को हाल ही में थाईलैंड की सर्टिफिकेशन वेबसाइट NTBC पर देखा गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Geekbench लिस्टिंग में भी सामने आ चुका है। गीकबेंच पर फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। Realme C25 6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
इस स्मार्टफोन को 23 मार्च को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा सकता है। Realme C25 को इंडोनेशिया के एक रिटेलर Lazada ने लिस्ट किया है। ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन की कीमत भी सामने आई है। इसे IDR 9,999,999 (लगभग 50,000 रुपये) की कीमत में लिस्ट किया गया है। हालांकि, यह कीमत सही नहीं है। इस फोन की वास्तविक कीमत लॉन्च के बाद अपडेट की जा सकती है। इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। Also Read - Oppo A94 5G हुआ लॉन्च, मिलेगा 8GB RAM और 48MP कैमरा
Realme C25 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल दी जा सकती है। फोन में IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। फोन में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Also Read - Redmi 10 series और Redmi Note 10s जल्द भारत में होंगे लॉन्च, सामने आई जानकारी
फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 4GB RAM + 64GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकेगी। फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
लिस्टिंग के मुताबिक, Realme C25 के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।