रियलमी (Realme) ने हाल में चीन में 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे Realme X50 5G के नाम से लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने एंट्री लेवल फोन Realme C2s को लॉन्च किया है। अभी यह हैंडसेट Thailand में 7-Eleven आउटलेट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने Realme C2s को 1,290 Baht में लॉन्च किया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 3,060 रुपये होती है। कंपनी जल्द ही इसका री-ब्रांडेड वर्जन Realme C2 को भारत में भी पेश कर सकती है। कंपनी भारत में 9 जनवरी 2020 को Realme 5i को लॉन्च करेगी। Also Read - रियलमी ने 2019 में Realme 5 सीरीज के 55 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचें
Realme C2s स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
Realme C2s में 6.1-inch IPS LCD डिस्प्ले है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80.3 पर्सेंट है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल्स का है। फोन में 2.5D कर्व ग्लास है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0Ghz है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Also Read - Realme U1 Price Cut: 2,500 रुपये सस्ता हुआ रियलमी U1 स्मार्टफोन, यह है नई कीमत
कस्टमर फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कंपनी ने फोन में कुल तीन कैमरा दिए हैं। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें 13मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्श सेंसिंग लेंस है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके ऑरिजनल वर्जन की तरह रियलमी के नए फोन को वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
कंपनी ने इसे डायमंड कट रियर पैनल के साथ पेश किया है। डिवाइस में कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है। हैंडसेट को कंपनी ने एंड्रॉइड 9.0 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अभी इसे सिंगल डायमंड ब्लैक कलर टोन के साथ पेश किया है। कंपनी ने रियलमी सी 2 को भारत में 5,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। कंपनी ने इसे 2जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है।