Realme ने भारत में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C31 की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है। इसे कल यानी 24 मार्च को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है और अब कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इसका सपोर्ट पेज लाइव करके भारत में इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। Also Read - Realme Pad X जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन से मिला इशारा
सपोर्ट पेज से लॉन्च के अलावा हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी काफी कुछ पता चल गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 13MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 30 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
Realme C31 Launch in India
रियलमी इस स्मार्टफोन को भारत में 31 मार्च को 12:30 बजे लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन में आएगा। इंडोनेशिया में स्मार्टफोन को IDR 1,599,000 (लगभग 8,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सटीक कीमत तो 31 मार्च को लॉन्च के समय ही पता चलेगी। Also Read - Realme Pad X का ऑफिशियल ग्रीन वेरिएंट आया सामने, 26 मई को लॉन्च होगा टैब
Realme C31 Specification
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। Realme C Series का यह अपकमिगं स्मार्टफोन 8.4mm अल्ट्रा स्लिम होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह अल्ट्रा सेविंग मोड के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 13MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही डिवाइस फास्ट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसके अलावा अभी स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है।
हालांकि, कल लॉन्च हुए फोन के इंडोनेशिया वेरिएंट में octa-core UniSoC T612 प्रोसेसर मिल रहा है। स्मार्टफोन 4GB तक RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI R edition पर रन करता है। भारत में लॉन्च होने वाले Realme C31 में भी यही स्पेसिफिकेशन मिलने की उम्मीद है। आगे आने समय में कंपनी की ओर से इस संबंध में और भी कई जानकारियां मिल सकती हैं।