रियलमी की C-सीरीज एक बजट लाइनअप है, जहां कंपनी 11,000 रुपये के बजट में डिवाइस ऑफर करती है। अब इसी सीरीज में एक नया स्मार्टफोन — Realme C35 — आने वाला है। रियलमी इस डिवाइस को 7 मार्च 2022 को भारत में पेश करेगी। फोन का अनाउन्समेंट दोपहर 12:30 बजे एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए होगा। Also Read - Realme Pad X जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन से मिला इशारा
रियलमी ने इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया है। इस डिवाइस में 6.6-इंच की Full HD स्क्रीन होगी, जो 2408 x 1080 पिक्सल रेजलूशन, 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 600 निट्स पीक ब्राइट्नेस से लैस होगी। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 30 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा तगड़ा Discount
इस फोन में Super Power Saving मोड भी मिलेगा, जो बैटरी लाइफ को बढ़ाने का दावा करता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। Also Read - Realme Pad X का ऑफिशियल ग्रीन वेरिएंट आया सामने, 26 मई को लॉन्च होगा टैब
Realme C35 कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Realme C35 को कंपनी ने पिछले महीने थाइलैंड में लॉन्च किया था। यहां इस फोन की कीमत THB 5,799 है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 13,500 रुपये बनते हैं। भारत में भी यह डिवाइस की कीमत इसी रकम के आस-पास हो सकती है।
भारत में Realme C35 के बारे में अब तक जो जानकारी मिली है, उससे लगता है कि इस डिवाइस के इंडिया वर्जन के स्पेसिफिकेशन्स थाइलैंड वर्जन जैसे ही होंगे। यह डिवाइस थाइलैंड में Unisoc T616 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
फोन की बैक पर तीन कैमरा सेंसर्स हैं, जिनमें से एक 50MP का प्राइमरी कैमरा है। डिवाइस में सामने एक 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।