Realme GT 2 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro दो स्मार्टफोन शामिल हैं। हाल ही में जानकारी मिली थी कि इस सीरीज का रियलमी जीटी 2 प्रो मॉडल जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इस फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। कंपनी ने ट्विटर पर टीजर पोस्टर शेयर करते हुए रियलमी जीटी 2 प्रो की भारत लॉन्च तारीख का खुलासा किया है। Also Read - Realme Pad X का ऑफिशियल ग्रीन वेरिएंट आया सामने, 26 मई को लॉन्च होगा टैब
Realme GT 2 Pro India launch date
Realme India ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि Realme GT 2 Pro भारत में 7 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च लाइव इवेंट आप कंपनी के ऑफिशियल चैनल देख सकते हैं। Also Read - Realme GT Neo 3T अगले महीने भारत में होगा लॉन्च! 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Get ready for the World’s First Sustainably Designed Smartphone, the #realmeGT2Pro!
Truly, #GreaterThanYouSee.
Launching at 12:30 PM, 7th April on our official channels
Know more: https://t.co/fG8m8fNDKw pic.twitter.com/xBlfIl8OJw
— realme (@realmeIndia) March 23, 2022
कंपनी अपने ट्विटर हैंडल पर Realme GT 2 सीरीज को टीज कर रही है। ट्विटर हैंडल पर रियलमी जीटी 2 सीरीज के वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया गया है। वीडियो में फोन के डिजाइन की झलक दिखी है। इसके अलावा, एक ट्वीट में रियलमी जीटी 2 प्रो की पैकेजिंग को टीज किया गया है।
Leaping towards creating a sustainable future, with the #realmeGT2Series.
A paper-tech design that is beautiful, sleek, and a milestone for the world of innovation!#GreaterThanYouSee
Reply with a😍if you’re excited to see this! pic.twitter.com/M9eTlognZz
— realme (@realmeIndia) March 22, 2022
Realme GT 2 Pro Specifications
ग्लोबल लॉन्च वेरिएंट की बात करें, तो Realme GT 2 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज पेयर की गई है। यह फोन Android 12 पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम चलता है। फोन का सेल्फी कैमरा 32MP का है। साथ ही फोन के बैक में तीन कैमरे दिए गए हैं। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 40x मैक्रो-लेंस शामिल है। फोन में 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी स्क्रीन में Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन भी मिलती है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।