Realme GT 5G स्मार्टफोन अगले कुछ दिनों में लॉन्च होने वाला है। फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके कुछ फीचर सामने आए हैं। Realme GT 5G के पोस्टर से साफ है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फोन में 3.5mm ऑडियो जैक होल भी होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को वीबो (चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) अकाउंट पर लगातार टीज कर रही है। Also Read - भारत से पहले इस देश में लॉन्च हो सकती है Realme 8 सीरीज, मिलेगा 108MP कैमरा
यह स्मार्टफोन 4 मार्च को लॉन्च होने वाला है। Realme GT 5G ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी कंपनी द्वारा शेयर किए गए हैं। Also Read - Realme ला रहा है 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, माधव सेठ ने किया टीज
क्या होगा इस फोन में खास?
रियलमी के आधिकारिक अकाउंट और कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi ने Weibo पर इस स्मार्टफोन के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं। इनमें डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ डिजाइन की जानकारी भी मिलती है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा। फोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें तीन कैमरे सीधी लाइन में होंगे। इन सेंसर के साथ फ्लैश भी इसी मॉड्यूल में लगा होगा। Also Read - Flipkart पर फ्री में मिल रहे Samsung, Realme और Xiaomi स्मार्टफोन, डिटेल में जानें ऑफर
पोस्टर में टीज किया गया स्मार्टफोन ब्लू ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ आता है, जिसमें नीचे की ओर Realme की ब्रांडिंग दी गई है। फोन में नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल दिया गया है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 RAM मिलेगा। कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा।
Realme GT 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
स्मार्टफोन में 6.8-inch (1,440×3,200 pixels) का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 160Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। हैंडसेट में 125W की फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 12GB की RAM और 128GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी, जिसमें एक ग्लास बैक के साथ जबकि दूसरे लेदर बैक पैनल के साथ आएगा।