Realme Narzo 10, 10A launch india today 11th May 2020: Realme Narzo 10 और 10A को आज यानी 11 मई 2020 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कोरोनावायरस (Coronavirus COVID-19) के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर रियलमी ने भारत में नारजो (Narzo) स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग (Realme Narzo 10 and Narzo 10A Launched India) डेट टाल दी थी। लेकिन आज इस फोन को भारत में फाइनली लॉन्च (How to watch live event Realme Narzo in mobile) किया जाएगा।
कंपनी इस स्मार्टफोन को आज भारत में ऑनलाइन इवेंट (Realme Narzo 10 and Narzo 10A Price india) का आयोजन करेगा। कंपनी का यह ऑनलाइन इवेंट 12:30 PM पर शुरू होगा। हम आपको यहां इस इवेंट से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Realme ने 2000 कर्मचारियों के साथ शुरू किया स्मार्टफोन का प्रोडक्शन
How to Watch Live launch event Realme Narzo in India
Realme Narzo का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। आप अगर इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा BGR.in पर भी आपको इस फोन से संबंधित जानकारी मिलती रहेगी। Also Read - Mi Ture Wireless Earphone 2 vs Realme Buds Air : शाओमी और रियलमी में से किसका वायरलेस इयरफोन हैं बेस्ट
Realme Narzo 10 और Narzo 10A Features
रियलमी दो नए स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को आज भारत में लॉन्च करेगी। ये दोनों स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए रियलमी 6 आई और रियलमी सी 3 के रिब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं। डुअल सिम सपोर्ट वाला Realme 6i स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 और रियलमी यूआई के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
Realme 6i में कंपनी ने MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया है। यह पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इस प्रोसेसर में Mali G52 जीपीयू लगा है और ये दो रैम वेरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी के विकल्प में आता है। रियलमी 6 आई स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्या कैमला लेंस 48 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो अन्य लेंस दिए गए हैं। हालांकि इसमें कंपनी ने मैक्रो लेंस नहीं दिया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है।
ये दोनों ही स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से 12 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकते हैं। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जा सकता है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की क्विक चार्जिंग के साथ आ सकता है।
Story Timeline
You Might be Interested
8499
11999