Realme Narzo 20, Realme Narzo 20 Pro, और Realme Narzo 20A स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी के अपकमिंग Realme Narzo 20 सीरीज के लॉन्च से पहले इसकी कई स्पेसिफिकेशंस सामने आ रही हैं। Realme Narzo 20 सीरीज भारत में 21 सितंबर को लॉन्च होगी। Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
Realme Narzo 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर नई जानकारी इसकी बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी को लेकर सामने आ रही है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने अपकमिंग Narzo 20A और Narzo 20 स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Exclusive: Narzo 20A specs
Snapdragon 665
6.5-inch HD+ display with waterdrop notch (89.8% STB)
GG3
5,000mAh battery (10W)
164.4mm*75.4mm*8.9mm, 195g
3GB/4GB RAM
32GB/64GB storage
12MP f/1.8 + 2MP B&W (f/2.4) + 2MP retro (f/2.4)
8MP front
Glory Silver
Victory Blue#Narzo20A Also Read - Amazon Great Republic Day Sale 2021: अमेजन पर आ रही नई सेल, TV-फ्रिज और स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट— Mukul Sharma (@stufflistings) September 16, 2020
Realme Narzo 20A Details
Realme Narzo 20A स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 665 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। Realme Narzo 20A स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme Narzo 20A स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का रेट्रो कैमरा सेंसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है। Realme Narzo 20A स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 10W का स्टेंडर्ड चार्जर दिया है।
Narzo 20 key specifications:
6000mAh battery with 18W fast charging.
48MP Triple camera.
Mediatek Helio G85 processor.#realme #narzo #narzo20 #narzo20pro #narzo20a— Mukul Sharma (@stufflistings) September 15, 2020
Realme Narzo 20 Details
मुकुल शर्मा ने एक दूसरे ट्वीट में Realme Narzo 20 स्मार्टफोन के बारे में भी इंफॉर्मेशन शेयर की है। Realme Narzo 20 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। MediaTek Helio G85 स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है।