Realme Narzo 30 की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे कई वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है। फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन और FCC वेबसाइट पर नजर आने के बाद इस फोन की लाइव तस्वीर लीक हुई है। यह तस्वीर Paras Guglani ने ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें फोन का डिजाइन नजर आया है। इसके अलावा ट्वीट में रियलमी के नए फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र है। Also Read - 48MP कैमरे, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला सस्ते 5G फोन Realme Narzo 30 Pro पर Discount, Flipkart से सस्ते में खरीद सकेंगे आप
खास बात ये है कि FCC लिस्टिंग के मुताबिक फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जबकि ट्वीट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की बात कही गई है। लाइव तस्वीर के मुताबिक, Realme Narzo 30 स्मार्टफोन कॉर्नर पंच होल कैमरा के साथ आएगा। फोन के रियर पैनल में डुअल टोन डिजाइन मिलता है, जो मैट फिनिश और एक साइड में ग्लॉसी स्ट्रिप के साथ आएगा। यह स्ट्रिप कैमरा मॉड्यूल से नीचे तक आती है, जिस पर नारजो की ब्रांडिंग मिलती है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 4GB RAM और 13MP कैमरा वाले Realme Narzo 30A पर Offer, Flipkart Sale में मिलेगा Discount और EMI
Realme RMX2156 Certified as Realme Narzo 30 Also Read - Realme ने फिर किया 'खेल', Narzo 30A के लॉन्च में दिखाया iPhone का गेमिंग फुटेज
– Vertical camera aligned
– Left punch hole
– in display finger
– 5000 mAh#RealmeNarzo30 #Realme #Narzo30 pic.twitter.com/5joNvymC4c— Paras Guglani (@passionategeekz) March 31, 2021
Realme Narzo 30 में क्या होगा खास
फोन में पतला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। ट्वीट के मुताबिक Realme Narzo 30 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। बैटरी क्षमता को FCC लिस्टिंग में भी स्पॉट किया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 30W की फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट मिल सकता है। फोन में कौन-सा 4G या 5G चिपसेट मिल सकता है, इसकी जानकारी नहीं है।
स्मार्टफोन का साइज 162.35×75.46×9.45 mm होगा और वजन 198 ग्राम हो सकता है। जल्द ही फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ सकते हैं। Realme के नए डिवाइसेस की बात करें तो, ब्रांड तीन नए स्मार्टफोन अपनी सी-सीरीज में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Realme 8 5G स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन स्मार्टफोन को अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च कर सकती है।
You Might be Interested
8999