Realme भारत में Realme Narzo 30 series को लॉन्च करने को तैयार है। रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने लॉन्च से पहले Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन को ऑफिशियली रिवील कर दिया है। उन्होंने रियलमी के कॉम्यूनिटी पेज पर Narzo 30 Pro 5G को टीज करते हुए फोटो शेयर की है। इस फोटो में Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ रिटेल बॉक्स दिखाई दे रहे हैं। Also Read - Realme जल्द लॉन्च करेगा Android 11 और 5000mAh बैटरी के साथ 3 स्मार्टफोन
कॉम्यूनिटी पेज पर शेयर की गई फोटो में माधव सेठ के हाथ में Narzo 30 Pro 5G फोन है। इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया है। बैक पैनल में नीचे Narzo की ब्रांडिंग दी है। Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। लेकिन इस फोटो को देखकर इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है। Also Read - 8GB RAM, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले सबसे सस्ते 5G फोन Realme Narzo 30 Pro की पहली Sale कल, Flipkart पर मिलेगा Discount
रियलमी के कॉम्यूनिटी पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी कुछ सलेक्टेड कॉम्यूनिटी मैंबर्स को Narzo 30 Pro 5G फोन को लॉन्च से पहले ही यूज करने को देगी। इसके लिए कंपनी कॉम्यूनिटी पेज पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले पांच मैंबर्स को चुनेगी। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। Also Read - Realme 8 Pro में मिलेगा 108MP का कैमरा, ऐसा होगा फोन का डिजाइन
Realme Narzo 30 Pro 5G Leaks
Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में पिछले साल लॉन्च किए Realme Q2 स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। Realme Q2 स्मार्टफोन में 6.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल डिस्प्ले दी जा सकता ही। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करेगा।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में Dimensity 800U चिपसेट, 4 GB / 6 GB की LPPDR4x RAM और 128 GB UFS 2.1 स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें बैक में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके साथ 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 8मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा।