Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन 24 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी का ये फोन भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे किफायती 5G डिवाइस हो सकता है। प्रो वेरिएंट के साथ ही कंपनी Narzo 30A को भी लॉन्च करेगी। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Narzo 30 pro स्मार्टफोन भारत में सबसे सस्ता 5G फोन होगा, जिसकी कीमत Realme X7 से भी कम होगी। Also Read - Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इस महीने की शुरुआत में रियलमी ने दो 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं, जिसमें Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G शामिल हैं। Realme X7 5G की बात करें, तो यह फोन भारत में मिलने वाला सबसे किफायती फोन है। इसकी कीमत सिर्फ 19,999 रुपये है। Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन को भी कंपनी Dimensity 800U चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी, जो रियलमी एक्स 7 में दिया गया है। Also Read - Realme Narzo 30 Pro, Narzo 30A आज होंगे लॉन्च, जानिए Price और Specifications डिटेल
Realme Narzo 30 Pro 5G की कीमत
हालांकि नारजो 30 प्रो 5जी वेरिएंट Realme X7 5G का टोनडाउन वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में एक्स 7 की तरह AMOLED पैनल नहीं मिलेगा। एक टिप्स्टर की मानें तो Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन 8GB RAM + 128 GB और 6GB RAM + 64 GB स्टोरेज विकल्प में आ सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये/ 16,999 रुपये हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये/18,999 रुपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन स्वार्ड ब्लैक और सिल्वर दो रंग में लॉन्च हो सकता है। Also Read - Realme Narzo 30 Pro 5G और 30A के फीचर्स हुए Leak, लॉन्चिंग से पहले जानिए क्या होगी कीमत
वहीं Narzo 30A स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। फोन के हायर वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये/ 9,499 रुपये हो सकती है, जबकि इसके बेस वेरिएंट का दाम 8,999 रुपये/ 8,499 रुपये हो सकता है। यह फोन दो रंग लेजर ब्लैक और लेजर ब्लू में आएगा।
फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज के 5जी वेरिएंट में 120Hz का डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी, 30W की चार्जिंग और 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जबकि Narzo 30A स्मार्टफोन में 6.5-inch का डिस्प्ले, Helio G85 चिपसेट, 6000mAh की बैटरी, 18W की चार्जिंग, 13-megapixel का डुअल रियर कैमरा और 8-megapixel का सेल्फी कैमरा मिलता है।
You Might be Interested
8999