रियलमी ने हाल ही में GT Neo 3 और GT 2 Series जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन पेश किए हैं। अब कंपनी एक नई स्मार्टफोन लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रियलमी ने अनाउन्स किया कि यह जल्द ही भारत में Realme Narzo 50 5G Series लॉन्च करेगी। Also Read - Realme Pad X का ऑफिशियल ग्रीन वेरिएंट आया सामने, 26 मई को लॉन्च होगा टैब
मौजूदा वक्त पर रियलमी नारजो 50 लाइनअप में Narzo 50, Narzo 50i, Narzo 50A और Narzo 50A Prime स्मार्टफोन शामिल हैं। नए अनाउन्समेंट को देखते हुए लगता है कि कंपनी अब इस सीरीज के 5G वेरिएंट्स को पेश करेगी। Also Read - Realme GT Neo 3T अगले महीने भारत में होगा लॉन्च! 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Realme Narzo 50 5G Series
कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि Realme Narzo 50 5G Series जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इसका कहना है कि इस डिवाइस में ज्यादा पावर होगी। Also Read - 6000mAh तक बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 50 Series के सस्ते स्मार्टफोन पर धामल ऑफर्स, Amazon से खरीदने पर मिल रहा बंपर Discount
Raise the level! 🎮
The #realmenarzo50 5G Series is coming soon, loaded with more power and sharp precision.#Mighty5GGameOn
Stay tuned! pic.twitter.com/lKK7mCecDi
— realme (@realmeIndia) May 9, 2022
उम्मीद है कि यह डिवाइस Unisoc या MediaTek Helio चिपसेट की जगह पर MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस होगा। इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स पहले से लीक हो चुके हैं और अब इसके रेंडर भी लीक हो गए हैं।
फोन के रेंडर हुए लीक
91Mobiles ने Realme Narzo 50 5G के रेंडर लीक किए हैं। डिवाइस की बैक पर स्ट्रिप पैटर्न और दो कैमरा सेंसर नजर आ रहे हैं। फोन की बैक पर नीचे की तरफ Narzo लिखा हुआ है। इसका कैमरा मॉड काफी बड़ा है और इसमें दो LED फ्लैश भी मौजूद हैं। फोन की साइड फ्लैट लग रही हैं।
Realme Narzo 50 5G specifications
लीक्स के मुताबिक, Realme Narzo 50 5G में 6.58-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट हो सकता है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। खबरों के अनुसार, फोन की बैक पर 13MP + 2MP कैमरा होगा और सामने एक 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। इस डिवाइस में 4800mAh बैटरी हो सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।