Realme Narzo 50A में आग लगने की घटना सामने आई है। स्मार्टफोन में आग लगने की खबरें आए दिन आती रहती है। कभी फोन में चिंगारी के जरिए आग लगती है तो कभी फोन सीधा ब्लास्ट हो जाता है। अब रियलमी के फोन में आग लगने की खबर आई है। यह खबर इंडोनेशिया की है, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। Also Read - Realme GT Neo 3T अगले महीने भारत में होगा लॉन्च! 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
रियलमी के फोन में लगी आग
@Jack_oliverz नाम के एक Twitter यूजर ने ट्वीट किया है। ‘इस यूजर ने अपने ट्वीट में रियलमी इंडोनेशिया के ट्विटर अकाउंट को टैग किया और लिखा कि, मैंने पहली बार रियलमी ब्रांड का फोन खरीदा है और सिर्फ 3 दिनों के लिए यूज किया और यह बैग में ब्लास्ट हो गया है। मैंने इसकी शिकायत भी की है लेकिन मुझे कहा गया है कि यह यूजर की गलती की वजह से हुआ है।’ Also Read - 50MP कैमरा और 6000mAh तक बैटरी वाले सस्ते फोन्स को 500 रुपये से भी कम EMI पर घर लाने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Cashback
.@realmeindonesia https://t.co/GCk6Att0Og Also Read - 6000mAh तक बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 50 Series के सस्ते स्मार्टफोन पर धामल ऑफर्स, Amazon से खरीदने पर मिल रहा बंपर Discount
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 1, 2022
इस यूजर्स अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘उसके बैग में कोई दूसरा खतरनाक आइटम भी नहीं था, जिसकी वजह से आग लग जाए। मैं अगली बार से इस ब्रांड को नहीं खरीदूंगा।’ इस यूजर ने अपने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें Realme Narzo 50A स्मार्टफोन और उसका बॉक्स दिख रहा है। इस स्मार्टफोन का ऊपरी हिस्सा यानी कैमरा जला हुआ दिख रहा है।
Realme Narzo 50A स्पेसिफिकेशन्स
इस ट्वीट को भारत के एक जानें-माने वेरीफाइड टिप्स्टर अभिषेक यादव ने रिट्वीट भी किया है। हालांकि Realme के तरफ से आया हुआ कोई रिस्पॉन्स हमे इस ट्वीट पर दिखा नहीं है। Realme Narzo 50A की बात करें तो भारत में इस फोन को 24 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी और 18W क्विक चार्ज सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11499 रुपये है।