Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन हाल ही में Amazon India की वेबसाइट पर Coming Soon टैग के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं, अब ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए फोन की भारत लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत से पहले यह फोन इंडोनेशिया में दस्तक दे चुका है, जहां यह 5,000mAh बैटरी और 50MP वाले कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया था। Also Read - Realme Q5x हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी
Realme India ने अपने ट्विटर पेज के जरिए ऐलान किया है कि Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन भारत में 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, Amazon India पर भी लॉन्च डेट को रिवील कर दिया गया है। साथ ही फोन के डिस्प्ले की जानकारी अमेजन पेज पर दी गई है। भारत में रियलमी नार्जो 50ए प्राइम फोन को 6.6 इंच full-HD+ डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा, और 8GB RAM वाले Realme Narzo 50 Pro 5G की बेस्ट डील, Amazon पर मिल रहा शानदार Discount
This one’s going to level up your smartphone viewing experience manifolds!
The #realmenarzo50APrime coming with some #MassivePowerMightyPerformance at 12:30 PM, 25th April, on our official channels.
Know more: https://t.co/sttXp02pCn pic.twitter.com/6qLIj5HgaV
— realme (@realmeIndia) April 21, 2022
बता दें, भारत से पहले Realme Narzo 50A Prime फोन इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। वहां फोन फोन में 6.6 इंच full-HD+ डिस्प्ले मिला था। ऐसे में अन्य स्पेसिफिकेशन भी इंडोनेशियन वेरिएंट के समान हो सकते हैं। भारत लॉन्च से पहले इस रियलमी के इस फोन को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि इसमें कंपनी इन-बॉक्स चार्जर को शामिल नहीं करेगी।
Realme Narzo 50A Prime Price
इंडोनेशिया में Realme Narzo 50A Prime की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,600 रुपये) है, यह दाम फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन में एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी कीमत IDR 2,199,000 (लगभग 11,700 रुपये) है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम की होगी। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन फ्लैश ब्लैक और फ्लैश ब्लू पेश किया गया है।
Realme Narzo 50A Prime Specifications
*6.6 इंच full-HD+ डिस्प्ले
*Unisoc T612 प्रोसेसर
*4GB RAM
*50MP ट्रिपल रियर कैमरा
*5000mAh बैटरी
इंडोनेशिया में रियलमी नार्जो 50ए प्राइम फोन 6.6 इंच full-HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो चुका है, जिसका रेजल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600nits की है। इसके अलावा, यह Unisoc T612 प्रोसेसर स लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ अल्ट्रा मैक्रो और पोट्रेट लेंस मिलते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा आता है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट मिलेगा। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।