Realme Pad X को चीन में 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी ऑफिशियल तस्वीरें शेयर कर दी है। इन तस्वीरों में टैबलेट का ग्रीन कलर वेरिएंट देखा गया है। टैबलेट की तस्वीर के अलावा, इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लॉन्च से पहले कंफर्म कर दी गई है। Also Read - Realme C30 फोन 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा भारत में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा स्टाइलिश डिजाइन
Realme China वेबसाइट पर Realme Pad X को लॉन्च से पहले लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग में टैब का ग्रीन कलर वेरिएंट स्पॉट किया गया है, जिसमें रियलमी पैड एक्स का डिजाइन देखा जा सकता है। इसके अलावा, हाल ही में कंपनी के CMO ने कंफर्म किया है कि यह टैब Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही इसमें 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। टैबलेट में QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही इसमें दमदार बैटरी दी जाएगी। Also Read - Realme GT 2 Master Explorer Edition फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, फीचर्स लीक
Realme Pad X Design
टैब के डिजाइन की बात करें, तो इसके बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें सिंगल कैमरा स्थित है। साथ ही इसमें AI लिखा हुआ है। खास बात यह है कि ग्रीन कलर वेरिएंट वाले टैब में कैमरा मॉड्यूल के साथ एक वर्टिकली Chessboard पैटर्न दिया गया है। इसके अलावा, टैबलेट के किनारों पर पतले बेजल्स दिए गए हैं, जबकि सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट पैनल पर कटआउट स्क्रीन के राइट साइड में दिया गया है। Also Read - Realme V20 5G: रियलमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत
Realme Pad X Leak Details
पुरानी लीक्स में टैब के कॉन्फिग्रेशन की जानकारी सामने आई थी, जिसके मुताबिक टैब 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। लीक्स की मानें, को इस टैबलेट में ग्रीन के अलावा, स्टार ग्रे और सी सॉल्ट ब्लू कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। अन्य कलर ऑप्शन के रेंडर्स को टिप्सटर द्वारा लीक किया जा चुका है।
#realmePadX5G launching on 26 May in #China ✅
Expected Specs—
• #Snapdragon 870
• 120Hz Refresh Rate
• Support Stylus (realme Pencil)#realme #realmePadX #Android pic.twitter.com/TtquB5d3hB— Ishan Wankhade (@IshanWankhade) May 20, 2022
आपको बता दें, चीन में Realme टैबलेट 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ इसके फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी साफ होगी। लॉन्च के बाद टैब की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर उपलब्ध होगी।