Realme Pad X आज यानी 26 जुलाई को भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अपने पहले 5G टेबलेट को प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। रियलमी का यह 5G टेबलेट पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी से लैस है। इसके अलावा डिवाइस में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने आज के इवेंट में टेबलेट के साथ-साथ Realme Watch 3, Realme Pencil और Smart Keyboard भी लॉन्च किया है। Realme Pad X के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और सेल डेट आदि जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Realme Pad X के लॉन्च से पहले हुआ इसके एक बेहद खास फीचर्स का खुलासा, जानें पूरी डिटेल
Realme Pad X 5G Specification
रियलमी के इस 5G टेबलेट में 1200×1200 पिक्सल रेजलूशन वाला 10.95 इंच का WUXGA+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.6 प्रतिशत, टच सेंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 450nits है। इसमें 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट वाली 8340mAh की बैटरी दी गई है। टेबलेट में Dolby Atmos के साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह टेबलेट Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है। Also Read - Amazon Sale: 5000 रुपये से कम वाली स्मार्टवॉच पर मिल रहा बंपर Discount, यहां जानें Best Deal
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी स्टैंडबाई पर 1.5 महीने, वीडियो कॉलिंग पर 11 घंटे तक और वीडियो प्लेबैक पर 19 घंटे तक चल सकती है। यह आईकेयर मोड, रीडिंग मोड और सनशाइन मोड सपोर्ट के साथ आया है। Also Read - 8,340mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme Pad X, जानें स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स
डिवाइस Realme UI 3.0 पर रन करता है। यह कंपनी का पहला टेबलेट है, जो मल्टी स्क्रीन कोलेबोरेशन को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसका वजन 499 ग्राम है। यह 7.1mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आया है।
कंपनी ने लॉन्च किए ये अन्य प्रोडक्ट
रियमी का इस टेबलेट के साथ कंपनी ने Realme Pencil भी लॉन्च की है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है। पेंसिल 10.6 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इतना ही नहीं, आज के इवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड भी पेश किया है। इसमें 280mAh की बैटरी दी गई है। इसे कनेक्ट होने में कुछ सेकेंड का समय लगता है।
Realme Pad X Price
यह 2 कलर ऑप्शन में आया है। इसमें Glacier Blue और Glowing Grey शामिल है। रियलमी ने अपने पहले 5G टेबलेट को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह इसके WiFi (4G+64G) स्टोरेज वाले वेरिएटं की कीमत है। वहीं, कंपनी ने इसके 5G (4G+64G) वाले वेरिएंट को 25,999 रुपये में उतारा है।
इसके 5G (4G+64G) वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 1 अगस्त से दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी।
पहली सेल के दौरान यह 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। दूसरे वेरिएंट को 23,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा पहली सेल मे टॉप वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
कितनी है स्मार्ट कीबोर्ड और पेंसिल की कीमत?
Realme Pencil को 5499 रुपये में और Realme Smart Keyboard को 4999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अभी इनकी सेल डेट अनाउंस नहीं हुई है।