Realme ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक यूनिक ओवल शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल और पंच-होल डिस्प्ले पेटेंट कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेटेंट हुए डिजाइन का इलस्ट्रेशन सामने आया है जिसमें पांच कट आउट्स देखने को मिले हैं। इन कटआउट्स में एक रेक्टेंगुलर कट आउट भी शामिल है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रेक्टेंगुलर कट आउट पेरीस्कोप कैमरा के लिए दिया जाएगा। वहीं, पंच-होल डिस्प्ले को लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर देखा गया है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
पेटेंट हुए स्मार्टफोन डिजाइन में मोटे चिन वाले बेजल्स देखे जा सकते हैं। साथ ही, नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग पोर्ट भी देखा जा सकता है। फोन के दोनों साइड्स में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन देखे जा सकते हैं। IThome की रिपोर्ट में इस पेटेंट डिजाइन का खुलासा हुआ है। Also Read - Realme X7 and X7 Pro 5G Launch: 4 फरवरी को लॉन्च होगा रियलमी का अगला फ्लैगशिप!
नए डिजाइन वाला कैमरा सेट-अप
सामने आए डिजाइन के मुताबिक, फोन में चार सर्कुलर कट आउट और एक रेक्टेंगुलर कट आउट दिया गया है। सभी सर्कुलर कट आउट को डायमंड शेप में अरेंज किया गया है जबकि स्क्वायर कट आउट उनके ठीक नीचे दिया गया है। इस तरह से हमें एक ओवल शेप वाला कैमरा डिजाइन देखने को मिला है। हालांकि, फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ब्लॉग में जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Realme अपने अगले साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में इस डिजाइन का इस्तेमाल कर सकता है। कंपनी अगले साल अपने Narzo सीरीज और नंबर सीरीज के साथ-साथ एंट्री लेवल C सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है। वहीं, कंपनी अपने X सीरीज के कई और मिड और प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च कर सकती है।