रियलमी ने भारत में Realme Power Bank 2 को लॉन्च कर दिया है। इस पावर बैंक के साथ कंपनी ने भारत ने Realme TV, Realme Buds Air Neo और Realme Watch को लॉन्च किया है। नए पावर बैंक के जरिए कंपनी टेक लाइफस्टायल ब्रांड में पकड़ बनाना चाहती है। कंपनी का पहला Realme Power Bank इंडिया पहले से सेक्सेसफुल रहा है। इस सेकेंड जेनेरेशन मॉडल में कंपनी ने कुछ बदलाव और कम कीमत में पेश किया है। Also Read - Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन हुआ टीज, जानिए क्या होगा खास
Realme Power Bank 2: Price in India, Sale Details
Realme Power Bank 2 पावर बैंक 10,000mAh कैपेसिटी के साथ 999 रुपये में लॉन्च किया है। यह पावर बैंक ब्लैक और यल्लो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Realme Power Bank 2 पावर बैंक को Flipkart और realme.com से खरीदा जा सकता है। रियलमी का सेकेंड जेनेरेशन पावर बैंक को ग्रिड स्टायल डिजाइन और कई सारे मैक्रो स्ट्रिप्स के साथ पेश किया है। Also Read - Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें क्या है खास
Realme Power Bank 2 में कंपनी ने 18W Quick Charge और टू-वे क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया है। रियलमी पावर बैंक 2 में कंपनी ने USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया है। Realme का दावा है कि यह फुल चार्ज होने में 3 घंटे और 40 मिनट में चार्ज करता है। इसके साथ ही यह पावर बैंक 4,300mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को 2 घंटे और 40 मिनट में चार्ज करता है। इस पावर बैंक में ड्यूल आउटपुट पोर्ट के साथ USB Type-C port और एक USB Type-A पोर्ट दिया है। Also Read - Gionee K6 स्मार्टफोन 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 4350mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
नया रियलमी पावर बैंक लो-करंट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। जो कि वियरेबल्स और ईयरबड्स को भी चार्ज कर सकता है। इसके साथ ही Realme का चार्जिंग केबल में USB Type-C और MicroUSB पोर्ट एक ही केबल में दिए गए हैं। Realme का दावा है इसमें हाई डेनसिटी लिथियम पॉलीमर बैटरी दी है जिसमें सर्किट प्रोटेशन के लिए 12 लेयर दी हैं। रियलमी के पावर बैंक की सीधी टक्कर शाओमी के पावर बैंक से होनी है।