Realme Race के नाम से एक स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। ऐसा लगता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। दिसंबर महीने में Qualcomm ने अपना फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 लॉन्च किया था, जिसके बाद Realme ने कहा था कि पहली तिमाही में कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन का कोडनेम Realme Race है, जो RMX2202 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। Also Read - Realme 8, Realme 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और बहुत कुछ
रियलमी चाइना के प्रेसिडेंट Xu Qi ने इस डिवाइस को लेकर एक हिंट दिया है। चीनी सोशल मीडिया Weibo पर Xu Qi ने संकेत दिए हैं कि यह डिवाइस जल्द ही लॉन्च हो सकता है। उन्होंने बताया कि रियलमी Race स्मार्टफोन स्प्रिंग फेस्टिवल (12 फरवरी) के बाद लॉन्च हो सकता है। यानी यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में फरवरी की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक रूप से अभी सिर्फ यही जानकारी सामने आई है। Also Read - Flipkart Sale: Realme C11 से Realme Narzo 30A तक, 10 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन
Realme Race में क्या होगा खास?
लीक रिपोर्ट्स में इस डिवाइस की कई डिटेल सामने आई हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में इसके प्रो मॉडल को लेकर भी बात कही गई है। फोन के प्रो वेरिएंट में हमें Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Realme Race Pro स्मार्टफोन में 6.8-inch का OLED पैनल दिया जा सकता है, जो 1440 x 3200 pixels के Quad HD+ रेजलूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 160Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। Also Read - 6000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 4GB RAM वाले Realme Narzo 30A पर Discount, Flipkart Sale में ऐसे करें बचत
डिवाइस में 64-megapixel + 13-megapixel + 13-megapixel का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12GB की LPDDR5 RAM दी जा सकती है। यह डिवाइस 128GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज विकल्प में आ सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 125W की रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में Android 11 OS बेस्ड Realme UI 2.0 मिल सकता है।