चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) माधव सेठ ने कहा है कि Realme ने साल 2020 में तीन करोड़ स्मार्टफोन और 80 लाख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स (AIoT) बेचने का लक्ष्य रखा है। माधव सेठ का कहना है, इस समय इंडियन मार्केट में ज्यादातर मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन की मांग है और है और Realme की इस प्राइस सेगमेंट में मजबूत पकड़ है। Also Read - Realme C11 स्मार्टफोन कैसा होगा? सामने आया डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
माधव सेठ ने समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, “हमारे कुछ बेहतरीन डिवाइसेज जैसे कि Realme 6 सीरीज और Realme Narzo इस ब्रेकैट का हिस्सा हैं और हमारा मानना है कि हम बाकी के अन्य ब्रांडों की तुलना में तेजी से बढ़ सकते हैं।” उन्होंने स्वीकार किया कि लॉकडाउन ने स्मार्टफोन की बिक्री और मांग को प्रभावित किया है। Also Read - अमेजन से खरीद सकेंगे OnePlus Nord, जल्द लॉन्च होगा यह किफायती स्मार्टफोन
माधव सेठ रियलमी इंडिया के सीईओ होने के साथ ही इसके उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, “लेकिन इस तथ्य को भी नहीं नकार सकते कि स्मार्टफोन अब लोगों के लिए कहीं अधिक आवश्यक हो गए हैं। कुछ उपभोक्ता अपनी आय में कमी के कारण खरीदारी में देरी जरूर कर सकते हैं, मगर हम आशावादी हैं कि चीजें त्योहारी बिक्री शुरू होने के समय तक दोबारा से सही हो जाएंगी।”
Also Read - Xiaomi ने Redmi K20 Pro, K20 और Mi 9 स्मार्टफोन के लिए जारी किया MIUI 12 का स्टेबल अपडेट
उन्होंने कहा कि Realme X के साथ कंपनी ने सेगमेंट में पहला मिड-रेंज पॉप-अप कैमरा पेश किया है। माधव सेठ ने कहा, “Realme XT के साथ हमने भारत का पहला 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन क्वाड-कैमरा स्मार्टफोन दिया है।” माधव सेठ का यह भी कहना था, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इन दोनों डिवाइसों को हमारे प्रशंसकों द्वारा फ्लिपकार्ट पर 4.5 रेटिंग मिली है।”
उन्होंने कंपनी के भारत में टेक ट्रेंडसेटर स्मार्टफोन ब्रांड होने के बारे में भी उम्मीद जताई है। माधव सेठ ने कहा, “यही वजह है कि हमने अपनी नई ‘1 प्लस 4 प्लस एन’ रणनीति को अपनाया है। इस रणनीति के जरिए हम स्मार्टफोन से आगे बढ़कर देश में विशाल एआईओटी अवसर भी तलाशना चाहते हैं।”