रियलमी ने भारत में Realme Smart SLED TV के 55-इंच मॉडल को लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह नया स्मार्ट टीवी दुनिया का पहला SLED 4K TV टीवी है जो को फ्लैगशिपलेवल सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च किया गया है। Also Read - Realme 8, Realme 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 108MP का कैमरा और बहुत कुछ
Realme Smart SLED TV 55-इंच स्मार्ट टीवी को “बेजल-लेस, मैटल डिजाइन” के साथ पेश किया है, इस टीवी में 9.5mm की बैजल्स दी गई हैं। इस टीवी में SLED पैनल को रियलमी ने SPD टेक्नोलॉजी के चीफ साइंटिस्ट जॉन रॉमान्स के साथ मिलकर तैयार किया है। Smart SLED TV के साथ रियलमी ने इंडियन मार्केट में पहला साउंडबार भी लॉन्च किया है। यह साउंड बार 40W सब वूफर और 60W फुल रेंज स्पीकर के साथ आता है। Also Read - Flipkart Sale: Realme C11 से Realme Narzo 30A तक, 10 हजार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन
Realme Smart SLED TV 55-inch : Price In India
Realme Smart SLED TV 55-इंच के स्मार्ट टीवी को रियलमी ने भारत में 42,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह स्मार्टटीवी रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 16 अक्टूबर से प्री-बुकिंग पर उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत इस टीवी को पहली सेल में 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Also Read - 6000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 4GB RAM वाले Realme Narzo 30A पर Discount, Flipkart Sale में ऐसे करें बचत
Realme 100W Soundbar : Price In India
Realme 100W Soundbar को कंपनी ने 6,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस साउंडबार को 16 अक्टूबर से अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, और Realme.com से खरीदा जा सकता है।
Realme Smart SLED TV 55-inch : Specifications
Realme Smart SLED TV 55-इंच का टीवी Android 9 Pie पर रन करता है। यह टीवी सिनेमैटिक डिस्प्ले के साथ 4K अल्ट्रा एचडी रेज्यूलेशन ऑफर करता है। इस टीवी का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.6 प्रतिशत है। इस लेटेस्ट SLED पैनल में SPD बैकलाइट के साथ RGB LED लाइट्स का यूज किया जाता है। इससे यह डिस्प्ले हायर कलर गैमट प्रोड्यूस सकता है। कंपनी का दावा है कि यह QLED पैनल जैसी परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है।
रियलमी के इस स्मार्ट टीवी में बिल्ट इन क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंचन दिया है जो कलर प्रोडक्शन को ऑप्टिमाइज करता है। इसमें कंपनी ने सात डिस्प्ले मोड्स दिए है, जिसमें स्टेंडर्ड, स्पोर्टस, गेम, विविड, एनर्जी, एनर्जी सेविंग, यूजर और मूवी शामिल हैं। इस टीवी को लो ब्लू लाइट इमिशन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है।
Realme Smart SLED TV 55-inch में कंपनी ने क्वाड कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया है, जो कि Mali-470 MP3 GPU और 16GB स्टोरेज के साथ आता है। इस टीवी में 24W क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिए हैं जो कि डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए हैं।
Realme Smart SLED TV 55-inch को कंपनी ने गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश किया है। कनेक्टिविटी केलिए इस टीवी में तीन HDMI पोर्टस, दो USB पोर्ट्स, एक AV आउट, एक Ethernet पोर्ट, और हेडफोन जैक दिया है। रियलमी के इस टीवी में Bluetooth v5.0 और Infrared के साथ साथ ड्यूल बैंड Wi-Fi सपोर्ट दिया है। इस टीवी के रिमोट में Amazon Prime Video, Netflix, और YouTube के डायरेक्ट एक्सेस के लिए हॉट की दी हैं।
Realme 100W Soundbar specifications
Realme 100W Soundbar में दो फुल रेंज के 2.25-इंच 15W स्पीकर और दो 15W ट्विटर्स दिए हैं। इस साउंड बार कुल आउटफुट 60W है। इस साउंडबार के साथ कंपनी 40W सबवूफर भी दे रही है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस साउंडबार में ऑप्टिकल ऑडियो पोर्ट, कोएक्सल पोर्ट, HDMI (ARC) पोर्ट, Aux in, और USB पोर्ट के साथ साथ Bluetooth v5.0 दिया है। Realme का दावा है कि यह साउंडबार टीवी के साउंड को 200 प्रतिशत बढ़ा देता है।