Realme Event 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में रियलमी Realme GT Neo 3 के साथ-साथ दो नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स को भी भारत में लॉन्च करने वाली है। इस टीवी का नाम Realme Smart TV X है। यह एक Full HD स्क्रीन वाला टीवी है। इस टीवी को कंपनी दो मॉडल्स में लॉन्च करेगी। पहला मॉडल 40 इंच और दूसरा मॉडल 43 इंच का होगा। Also Read - Realme ने 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से उठाया पर्दा, रॉकेट की स्पीड में चार्ज होगा फोन
रियलमी की इस नई टीवी सीरीज के लिए Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अलग से एक माइक्रोसाइट बनाई गई है, जिसके जरिए इस नई टीवी सीरीज के बारे में काफी जानकारी मिलती है। आइए हम आपको इस टीवी की कुछ खास बाते बताते हैं। Also Read - Realme Pad Slim लॉन्च से पहले कीमत के साथ Flipkart पर हुआ लिस्ट, जानें फीचर्स
Realme Smart TV X Features
टीजर पेज के अनुसार नए Realme Smart TV के मॉडल्स बेजल-लेस डिजाइन के साथ आएंगे। यूजर्स को फुल एचडी रेजलूशन, HDR10 सपोर्ट, HLG HDR फॉर्मेट्स, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन समेत कई खास फीचर्स मिलेंगे, जिससे इस टीवी की स्क्रीन पर देखने का मजा शानदार हो सकता है। Also Read - 5000mAh बैटरी, AI कैमरा, 4GB RAM और फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 50i Prime पर धांसू ऑफर, 338 रुपये महीना देकर लाएं घर
इस टीवी में प्रोसेसर के लिए Mediatek SoC चिपसेट दिया गया है, जो 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस टीवी में quad-core ARM, Cortex-A55 CPU और ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G31 GPU का इस्तेमाल किया गया है।
24W का क्वॉड स्पीकर सिस्टम
इस टीवी के साउंड क्वालिटी को बेहतर करने के लिए भी कंपनी ने काफी बढ़िया फीचर्स दिए हैं। इसमें Dolby Audio सपोर्ट वाला 24W का क्वॉड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इस टीवी को लॉन्च होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में इस नए रियलमी टीवी के बारे में कुछ नई जानकारियां पता चल सकती है। इस टीवी को 29 अप्रैल को आयोजित होने वाले रियलमी इवेंट में Realme GT Neo 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा।