Realme India भारत में 10 हजार से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी के CEO माधव सेठ ने Realme 5G Global Summit में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी अगले साल इस अल्ट्रा बजट 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी। फिलहाल Realme 8 5G भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता 5G फोन है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इसके अलावा Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme X7 5G भी कंपनी के बजट 5G फोन हैं, जो इस साल लॉन्च हुए हैं। Also Read - Coca-Cola फोन मार्च में होगा लॉन्च! मिलेगा डुअल रियर कैमरा
ग्लोबल समिट में माधव सेठ ने बताया कि कंपनी प्रीमियम और अफोर्डेबल दोनों सेग्मेंट में अपने प्रोडक्ट्स पेश करेगी। Realme के लिए भारत फिलहाल सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपने तीन साल पूरे किए हैं। इन तीन साल के दौरान Realme सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी बनकर उभरी है। कंपनी ने Xiaomi Redmi के दबदबे को काफी हद तक कम किया है। Also Read - 108MP कैमरा वाले Xiaomi 11i 5G पर जबरदस्त ऑफर, मिल रहा 6000 रुपये का डिस्काउंट
Also Read - Vivo के धांसू स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलता है 32MP का सेल्फी कैमरा
20 से ज्यादा बजट 5G फोन पर चल रहा काम
Realme 2022 में $100 (7,500 रुपये) से कम कीमत के 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने पर विचार कर रही है। कंपनी अपने 70 प्रतिशत से ज्यादा अपकमिंग 5G डिवाइसेज पर काम कर रही है। कुछ महीनों में कंपनी 20 से ज्यादा अफोर्डेबल 5G फोन लाने की तैयारी में है। वहीं, अन्य प्रतिद्वंदी ब्रांड्स की बात करें तो Xiaomi की सहयोगी कंपनी Redmi और POCO भी भारतीय बाजार में सस्ते 5G फोन लॉन्च करने जा रही है।
इस समय Xiaomi Mi 10i कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसके अलवाा POCO इस महीने 8 जून को POCO M3 Pro 5G लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है। Samsung भी M42 5G और Galaxy A22 5G के साथ बजट और मिड रेंज 5G सेग्मेंट में कदम जमान रही है। Realme की सहयोगी कंपनियां OPPO और Vivo भी 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में अपने 5G स्मार्टफोन्स भारत में पेश किए हैं। OPPO A53s और A74 5G भी 20 हजार से कम कीमत में आते हैं।