चाइना की स्माटफोन मेकर कंपनी रियलमी इस वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में अपने स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च करेगी। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा, “उम्मीद की जा रही थी कि स्पेन के बार्सिलोना में 24 फरवरी को रियलमी स्मार्ट टीवी का अनावरण करेगी। लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के रद्द होन के बाद अब हमारे पास वैश्विक लॉन्च की तारीख नहीं है।” हालांकि, यूट्यूब के लिए दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि भारत में 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी अपना टीवी लेकर आएगी। Also Read - Realme C3 होगा रियलमी का पहला Realme UI के साथ आने वाला स्मार्टफोन
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, शेठ ने यह भी खुलासा किया कि संभवत: 24 फरवरी को आधिकारिक रूप से आने वाला कंपनी का पहला ‘फिटनेस बैंड’ हार्ट रेट मॉनिटर, ओएलईडी स्क्रीन और बिल्ट-इन यूएसबी कनेक्टर के साथ आएगा। यह येलो एंड ब्लैक सहित तीन कलर में आएगा। लॉन्च के बाद से रियलमी टीवी को देश में पहले से मौजूद शाओमी व वनप्लस सहित अन्य टीवी मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। Also Read - टॉप 12GB RAM वाले स्मार्टफोन जिन्हें आप 2020 में खरीद सकते हैं: वनप्लस, सैमसंग, रियलमी समेत कई हैं ऑप्शन
Realme TV Specifications and price
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल Realme TV की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी इस TV को Xiaomi और अन्य बजट टीवी निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए लॉन्च कर सकती है। बता दें कि फिलहाल Smart TV मार्केट में Xiaomi ने सभी कंपनियों को बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ रखा है। Realme ने भी स्मार्टफोन मार्केट में इसी प्रकार का प्रदर्शन किया है। ऐसा हो सकता है कि कंपनी अब इसी तेजी के साथ Smart TV मार्केट में भी अपने पैर जमाने की कोशिश करें। यदि ऐसा होता है तो हमें आने वाले समय में मार्केट में कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स से लैस टीवी देखने को मिल सकते हैं।