रियलमी टीवी (Realme TV) पिछले काफी समय से खबरों में छाया हुआ है। पिछले साल से ही रियलमी टीवी की चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक यह टीवी बाजार में नजर नहीं आया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह कोरोना वायरस महामारी भी है। पहले संकेत मिल रहे थे कि यह टीवी पिछले साल दिसंबर में ही लॉन्च होगा। बाद में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह टीवी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हो सकता है, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया। Also Read - Mi Ture Wireless Earphone 2 vs Realme Buds Air : शाओमी और रियलमी में से किसका वायरलेस इयरफोन हैं बेस्ट
अब इस टीवी की कुछ लाइव फोटोज सामने आई है। कंपनी ने पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि वह जल्द ही कुछ टीवी मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। रियलमी टीवी (Realme TV) की जो फोटोज सामने आई है, वह पैकेजिंग की है। फोटोज से साफ है कि यह टीवी मॉडल्स शिपिंग के लिए तैयार हैं। इन पैकेज पर रियलमी टीवी का लेबल साफ नजर आ रहा है। Also Read - Best Realme Phone Under Rs. 15,000 : 15 हजार रुपये तक की कीमत में बेस्ट रियलमी स्मार्टफोन
रियलमी टीवी का साइज 43 इंच का होगा। 43 इंच के टीवी मॉडल की डिटेल्स पहले ही बीआईएस सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में कंफर्म हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी एक 32 इंच का मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह टीवी कब तक लॉन्च लॉन्च होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है। Also Read - सामने आई रियलमी के 'रहस्यमयी' स्मार्टफोन की तस्वीर, जानिए क्या नया करने वाली है कंपनी
भारत में भी लॉन्च होगी Realme TV
रियलमी टीवी को हाल में ही रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। इसके साथ ही Realme X3 और X3 Super Zoom edition दोनों को भी स्पॉट किया गया था। यानी यह दोनों स्मार्टफोन भी इस साल लॉन्च हो सकते हैं। गौरतलब है कि रियलमी चीन में एक मेगा लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन कर रही है, इस इवेंट में कंपनी कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि इस इवेंट में ही रियलमी अपनी टीवी को भी लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि रियलमी ने हाल में ही भारत में अपनी नारजो सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में कपनी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन आकर्षक फीचर्स के साथ कम कीमत में आता है। यानी ये दोनों ही बजट को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए स्मार्टफोन है। रियलमी नारजो 10 और 10ए दोनों स्मार्टफोन क्रमशः 11,999 रुपये और 8,499 रुपये की कीमत में आते हैं।
Story Timeline
You Might be Interested
24999