Realme अपने कस्टमाइज्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Realme UI के अगले वर्जन के लिए रोड मैप जारी किया है। Realme UI 2.0 को सबसे पहले X50 Pro 5G प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद Android 11 पर आधारित इस अगले कस्टमाइज्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के मिड रेंज और बजट रेंज के डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया जाएगा। Realme India और Europe के CEO माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए Realme UI 2.0 के बारे में जानकारी शेयर किए थे। 16 नवंबर से इसे Realme डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया जा रहा है। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Realme UI 2.0 को जल्द ही Narzo 20 और 7 Pro के लिए रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, इन डिवाइसेज के लिए कंपनी फिलहाल पब्लिक बीटा ही रोल आउट करने जा रही है। स्टेबल वर्जन के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2020 में Realme UI 2.0 की घोषणा की थी और इसके अपडेट के रोडमैप को जारी किया था। सितंबर 2020 में इसे सबसे पहले कंपनी के पहले 5G स्मार्टफोन X50 Pro के लिए रोल आउट किया जा चुका है। नवंबर में कंपनी अपने दो मिड रेंज डिवाइसेज Realme 7 Pro और Narzo 20 के लिए इस अपडेट को रोल आउट करने वाली थी, जिसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। Also Read - Motorola Capri Plus भारत में जल्द देगा दस्तक, इन फीचर्स के साथ BIS पर हुआ लिस्ट
Also Read - Samsung के दो धाकड़ स्मार्टफोन ऑफिशियल साइट पर हुए लिस्ट, भारत में जल्द होंगे लॉन्च
UI डिजाइन और कलर स्कीम में होगा इंप्रूवमेंट
अगले महीने यानि दिसंबर में कंपनी अपने इस अपडेट को चार और मिड बजट के स्मार्टफोन्स- Narzo 20 Pro, Realme 7, Realme 6 Pro और Realme X2 Pro के लिए रोल आउट करने वाली है। Realme Narzo 20 और Realme 7 के लिए कंपनी जल्द ही बीटा प्रोग्राम अनाउंस करने वाली है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा सकता है। कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने Realme UI 2.0 के कलर स्कीम और ले-आउट डिजाइन में काफी इंप्रूवमेंट्स किए हैं। नए कलर स्कीम के अलावा इंप्रूव्ड डार्क मोड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और प्राइवेसी फीचर्स में अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।