रियलमी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Realme V25 लॉन्च करने वाली है। कंपनी के CMP Xu Qi ने चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर इस डिवाइस का टीजर शेयर किया है। पोस्ट से पता चलता है कि रियलमी अब इस डिवाइस को जल्द ही अनाउन्स करने वाली है। Also Read - Realme RMX3611 जल्द होगा लॉन्च, TENAA लिस्टिंग में लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
इससे पहले Realme V25 को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था। यह लिस्टिंग इस फोन की डिजाइन समेत खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी देती है। आइए इस डिवाइस के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Realme Narzo 50A को Amazon से सिर्फ ₹541 EMI पर खरीदने का मौका
Realme V25 specifications
TENAA वेबसाइट पर Realme V25 को मॉडल नम्बर RMX3475 के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.58-इंच का TFT LCD पैनल होगा, जो 2412 x 1080 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करेगा। Also Read - कंफर्म: Realme GT Neo 3 इस दिन होगा लॉन्च, बैटरी और चार्जिंग स्पीड भी हुई टीज
इस फोन में एक 2.2GHz octa-core Snapdragon 6-series प्रोसेसर होगा। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 6GB/ 8GB/ 12GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB/ 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। रियलमी के इस डिवाइस में 4,880mAh बैटरी होगी, जो 5,000mAh नाम से मार्केट की जाएगी।
लिस्टिंग के मुताबिक, Realme V25 की बैक पर तीन कैमरा सेंसर्स होंगे, जिनमें से एक 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा और दो 2MP-2MP के लेंस होंगे। फोन में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा होगा, जो स्क्रीन के पंच-होल में मौजूद होगा।
इस फोन में 5G सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिलेगा। यह तीन कलर ऑप्शन्स — Dark Day, Peak Blue, Aurora — में मौजूद होगा। इस डिवाइस का वजन 195 ग्राम हो सकता है। अभी इस डिवाइस की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।