स्मार्टफोन ब्रांड Realme अब अपने एक और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाला है। IFA 2020 में कंपनी ने अपने कई अपकमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में टीज किया है। Realme Watch S Pro को साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टवॉच को अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट FCC पर स्पॉट किया गया है। इसके डिजाइन के साथ-साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। इसे 1.39 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल और 420mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Realme Race स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगी 125W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC ने इस स्मार्टवॉच के एक्सटर्नल फोटोज को भी पोस्ट किया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच के यूजर मैनुअल भी पब्लिश किया गया है, जिसमें Realme Watch S Pro के फीचर्स सामने आए हैं। इस स्मार्टवॉच को सबसे पहले MySmartPrice ने स्पॉट किया है। पोस्ट की गई इमेज के मुताबिक, Realme Watch S Pro में राउंड डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, इसके साइड में दो फिजिकल बटन्स दिए गए हैं। इसला लुक और डिजाइन काफी हद तक Huawei Watch GT 2 की तरह ही है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Realme Watch S Pro Expected Features
इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 1.39 इंच के टच AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 454 x 454 पिक्सल होगा। इसके अलावा ये स्टेप ट्रैकिंग, डिस्टेंस ट्रैकिंग, कैलोरी मेजरमेंट और डायनैमिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आएगा। इस लिस्टिंग में इसके अलावा एक और स्लिप मॉनिटरिंग फीचर के बारे में जानकारी दी गई है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale 2021: अमेजन पर आ रही नई सेल, TV-फ्रिज और स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
Realme Watch S Pro के यूजर मैनुअल से पता चला है कि ये फोन म्यूजिक और कैमरा को भी कंट्रोल कर सकेगा। इसके अलावा इसमें “Find My Phone” जैसे ट्रैकिंग फीचर भी दिए जा सकते हैं। यह स्मार्टवॉच 64.5 ग्राम वजनी होगा। इसे पावर देने के लिए 420mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये Bluetooth LE सपोर्ट, GPS, GLONASS जैसे कई फीचर्स के साथ आ सकते हैं। इसमें एक्सीलरोमीटर, गियरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक, ऑप्टिकल हार्ट रेट, एम्बीएंट लाइट सेंसर और कैपेसिटिव टच सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।